Loading election data...

PMCH में गोली लगे मरीज से डॉक्टर बोले- कोरोना है, नहीं होगा इलाज, अभी जाओ बाद में आकर निकलवा लेना गोली

गोली लगने के बाद राजू को पुलिस व पत्नी के सहयोग से पटना शहर के पीएमसीएच अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज नहीं होने पर उसकी पत्नी घर लेकर चली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 7:24 AM

गोली लगे मरीज को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया. पति के इलाज के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक भटकती पत्नी की जब किसी भी डॉक्टर ने फरियाद नहीं सुनी तो वह मजबूरी में पति को घर लेकर चली गयी. ऐसे में पीएमसीएच में इलाज व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर के राजू कुमार को शुक्रवार की देर रात चोरी में नाकामयाब अपराधियों ने गोली मार दी.

गोली राजू के सीने में लगी. पुलिस व पत्नी के सहयोग से राजू को शहर के पीएमसीएच अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि घटना की रात दो बजे उनके पति को सर्जिकल इमरजेंसी के बेड पर भर्ती तो करा दिया गया, लेकिन 24 घंटे तक एक भी डॉक्टर देखने तक नहीं आये.

पत्नी कौशल्या ने बताया कि कंट्रोल रूम में बैठे जूनियर डॉक्टर के पास जाने पर वे बोले कोरोना की वजह से अधिकांश डॉक्टर संक्रमित हो गये हैं. ऐसे में गोली निकालने वाला कोई भी नहीं है. अभी आप पति को लेकर चले जाइये, फिर कभी बाद में आकर गोली निकलवा लेना. आर्थिक स्थिति से कमजोर पत्नी ने बाद में पति को लेकर घर चली गयी. वही जक्कनुपर थाना प्रभारी सुदामा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.

Also Read: जमीन पर चल रहे काम को रुकवाने पहुंचे लोगों ने की फायरिंग, गोलियों की तड़ातड़ाहट से गूंज उठा पूरा इलाका

महिला से बातचीत की गयी है. पुलिस महिला का बेहतर इलाज कराने के लिए किसी दूसरे अस्पताल में लेकर जायेगी. वही पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि मरीज बिना इलाज किये क्यों चला गया. इस मामले में जिम्मेदार डॉक्टर व कर्मचारियों से पूछताछ की जायेगी. अगर इलाज में लापरवाही मिली तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version