मधेपुरा में घर के बाहर सो रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में मर्डर की आशंका

मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने एक स्थानीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के सीता टोला स्थित अपने घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था. इसी दौरान अपराधी वहां पहुंचे और गोली मारकर डॉक्टर की जान ले ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 2:55 PM

मधेपुरा. मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने एक स्थानीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के सीता टोला स्थित अपने घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था. इसी दौरान अपराधी वहां पहुंचे और गोली मारकर डॉक्टर की जान ले ली. डॉक्टर की पहचान सीता टोला वार्ड संख्या 11 निवासी 50 वर्षीय महेश्वरी मंडल के रूप में हुई है. घटना के बाद महेश्वरी मंडल के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना की है.

अस्पताल के रास्ते में हुई मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर के अंदर सोने चले गये थे. डॉक्टर महेश्वरी मंडल घर के दरवाजे पर बाहर सो रहे थे. इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और डॉक्टर के सीने में गोली दागकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आये तो डॉक्टर को खून से लथपथ पाया. घर के लोगों ने आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो गांव के ही कुछ लोगों ने मृतक का भूमि विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर उनकी जान ले ली गई है. पूरे मामले पर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानेदार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है और जो लोग भी हत्याकांड में शामिल हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version