बिहार: मुजफ्फरपुर में महिला के पेशाब की नली काटने के आरोपित डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सकरा-समस्तीपुर बॉर्डर से हुई है. सकरा थाना क्षेत्र के बरियापुर ओपी क्षेत्र स्थित एक निजी क्लिनिक में महिला पिंकी कुमारी (25) के गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान पेशाब की नली कट गयी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा दो अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सकरा व समस्तीपुर जिले के बॉर्डर से आरोपित ग्रामीण डॉक्टर राकेश कुमार रोशन उर्फ मुनि जी को गिरफ्तार कर लिया है.
मूत्र की नली कटने के बाद किडनी व पेशाब करने में समस्या आने पर पहले पिंकी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों तक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पिंकी की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पुलिस की ओर से पूरे मामले में सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी गयी थी. उन्होंने अपनी जांच में क्लिनिक संचालक व डॉक्टर की लापरवाही से इस तरह की घटना होने की रिपोर्ट दी थी. इसी आधार पर कांड में नामजद आरोपित डॉक्टर राकेश कुमार रोशन उर्फ मुनि जी को गिरफ्तार किया गया है. सहयोगी डॉक्टर की जानकारी जुटायी जा रही है.
Also Read: BRABU: बदलेगी पीजी फाइनल रिजल्ट की प्रक्रिया, चौथे सेमेस्टर में दो पपेर में फेल छात्र हो सकेंगे पास
बरियारपुर ओपी के मोहम्मदपुर भोपत निवासी देवंती देवी ने गत दो अप्रैल को ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में देवंती देवी ने बताया था कि 19 दिसंबर, 2022 को बेटी पिंकी कुमारी के पेट में दर्द की शिकायत होने पर ग्रामीण डॉक्टर राकेश कुमार रौशन उर्फ मुनि जी के यहां दिखाने गयी थी. दो दिनों तक दवा-सूई चलने के बाद सकरा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच कराने को कहा. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने तीन दिनों तक दवा चलायी. इसके बाद कहा कि जितने की दवा खरीदोगे, उतने में तो गर्भाशय का ऑपरेशन हो जायेगा. ऑपरेशन नहीं कराने पर मृत्यु हो जाने की बात कह उसे डरा दिया. 23 दिसंबर, 2022 को डॉक्टर मुनि जी ने सहयोगी डॉक्टर की मदद से उनकी बच्ची के गर्भाशय का ऑपरेशन किया. इस दौरान पेशाब की नली काट दी. बिना परिजनों को इसकी सूचना दिये टांका भी लगा दिया. जब पेशाब व किडनी में परेशानी हुई, तो पटना व दलसिंहसराय के डॉक्टरों से दिखाया, तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी की पेशाब की नली काट दी गयी है.
मुजफ्फरपुर के ही एक अन्य मामले में सकरा के बरियापुर में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की दोनों किडनी निकालने का आरोपित डॉक्टर आरके सिंह अभी तक फरार है. सकरा पुलिस ने वैशाली जिला स्थित उसके घर के पता को भी ट्रेस कर लिया है. लेकिन, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में मुख्य आरोपित क्लिनिक संचालक डॉक्टर पवन को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, सुनीता किडनी मिलने की आस में जिंदगी व मौत के बीच एसकेएमसीएच में जूझ रही है.