बिहार में डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल के दरवाजे पर ही कर दिया अंतिम संस्कार
गोपालगंज में एक महिला की मौत होने पर उसके मायके वालों ने उसके शव का अंतिम संस्कार उसके ससुराल के घर के बाहर ही कर दिया. मायके वालों का कहना है कि मृतका के पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी है. वहीं आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने सुसाइड किया है.
बिहार के गोपालगंज में मंगलवार की रात एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. वहीं, मौत के बाद पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के बाद बुधवार की सुबह मृतका के मायके वालों ने उसके शव का दाह-संस्कार ससुराल के घर के आगे ही कर दिया. दरवाजे पर दाह-संस्कार किये जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने आरोपित डॉक्टर मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और घटना को लेकर गहन पूछताछ कर रही है. घटना मांझा थाने के आलापुर गांव की है.
फरवरी में डॉ मुकेश से हुई थी निशा की शादी
बताया जाता है कि मृत महिला का नाम निशा कुमारी है, जो सीवान के बड़हरिया थाने के ज्ञानीपुर निवासी शंभू प्रसाद की 23 वर्षीया बेटी थी. निशा की शादी बीते 28 फरवरी को मांझा थाने के आलापुर निवासी डॉ मुकेश कुमार के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि निशा के पति का किसी के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर हमेशा प्रताड़ित करता था. साथ ही दहेज के लिए मायके वालों पर दबाव बनाया जा रहा था. जिसको लेकर निशा फोन पर अपने मायके वालों को सूचना देती थी.
मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप
मायके वालों ने मृतका के पति पर बीते 18 जुलाई की रात पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के मायके वालों के बयान पर निशा के पति डॉ मुकेश कुमार के अलावा सास-ससुर समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से एक अभियुक्त डॉ मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ससुराल के दरवाजे पर ही कर दिया अंतिम संस्कार
मांझा पुलिस ने निशा की मौत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया. लेकिन हत्या से नाराज निशा के मायके वाले उसका शव लेकर उसके ससुराल पहुंच गए. जहां निशा के शव को उसके पति के घर के सामने की रख कर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ग्रामीणों ने घर के दरवाजे पर दाह – संस्कार करने का किया विरोध
वहीं, जब आलापुर गांव में निशा कुमारी की मौत के बाद जब दरवाजे पर दाह-संस्कार कराने के लिए मायके के लोग पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने श्मसान घाट में दाह-संस्कार कराने की बात कही, लेकिन मायके से लोग दरवाजे पर ही दाह-संस्कार कराने पर अड़ गये. इस पर स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने महिला का दाह-संस्कार करा दिया. इधर, घटना को लेकर आलापुर गांव के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये, स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए मामले को शांत कराया.
हनीमून पर लखनऊ जाने वाले थे पति पत्नी
गिरफ्तार होने से पहले सदर अस्पताल में पत्नी का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि घटना जिस दिन हुई, उसी दिन पति और पत्नी दोनों लखनऊ जाने वाले थे. छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस में दोनों का टिकट भी हो चुका था. घर पर सबकुछ तैयार हो चुका था, निकलने की तैयारी में थे, तभी ऊपर के कमरे में पत्नी निशा कुमारी के सुसाइड करने की खबर मिली, जिसके बाद उसके मायके के लोगों को सूचना दी गयी. इसके बाद मायके से पहुंचे लोगों ने हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि परिजनों की ओर से दहेज और अवैध संबंध में गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, मौत के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पति को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी चल रही है.