Loading election data...

Bihar News: डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, सीवान में एक महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

Bihar News: सिवान के सदर अस्पताल में गुरुवार को शहर की एक महिला को भर्ती कराया गया. जांच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है. डॉक्टरों ने बड़‍ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 3:42 PM

Bihar News: बिहार के सीवान जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने पांच बचों का जन्म एक साथ दिया है. जन्म लेने वाले बच्चों में तीन पुत्रियां और दो पुत्र है. पांचों बच्चे फिरहाल डॉक्टरों की निगरानी में है. पांचों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहें है.

जानकारी के अनुसार सिवान के सदर अस्पताल में गुरुवार को शहर की एक महिला को भर्ती कराया गया. जांच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है. डॉक्टरों ने बड़‍ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया.

सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रीता सिंहा ने बताया कि महिला शहर के इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फुलजहां खातून है. डॉ. रीता सिंह ने बताया कि महिला की पहले से जांच में पता चल गया था, कि उसके गर्भ में पांच बच्चे है. इसलिए महिला का सिजेरियन किया गया. उन्होंने बताया कि पांचों बच्चे स्वस्थ है. फिरहाल सभी बच्चों को एसएनसीयू में रखा गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version