‍‍Bihar news: भागलुपर सदर अस्पताल में घंटो गायब रहे डॉक्टर, परेशान रहे मरीज व तीमारदार

भागलपुर सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा सोमवार सुबह बारह बजे से सवा तीन बजे तक खाली रही. यहां मरीज आते रहे और वापस निराश होकर जाते रहे. मामले की सूचना मिलने पर सीएस ने ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 12:58 PM

भागलपुर सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा सोमवार सुबह बारह बजे से सवा तीन बजे तक खाली रही. यहां मरीज आते रहे और वापस निराश होकर जाते रहे. दो शिफ्ट में अस्पताल प्रबंधन ने यहां डॉक्टर को तैनात किया था. लेकिन बारह बजे यहां के डॉक्टर ओपीडी चले गये तो दो बजे से जिनकी ड्यूटी थी, वो तीन बजे तक गायब रहे. मामले की जानकारी होने पर सीएस सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने कॉल पर चिकित्सक को फटकार लगायी

प्रभारी को कॉल कर सीएस ने पूछा कहां हैं डॉक्टर ?

मामले की जानकारी होने पर सीएस डॉ उमेश शर्मा ने अस्पताल प्रभारी डॉ राजू से सवाल किया. साथ ही कहा जल्द से जल्द इमरजेंसी में डॉक्टर को भेज दे. वहीं इमरजेंसी में तैनात कर्मी बार-बार डॉक्टर को कॉल कर रहे थे लेकिन डॉक्टर का मोबाइल आउट ऑफ रेंज हो गया. दूसरी और अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने किसी तरह डॉक्टर से संपर्क किया और जल्द इमरजेंसी आने को कहा. इसके बाद भी तीन बजे यहां चिकित्सक आये और जो मरीज यहां रुके थे उनका इलाज शुरू हुआ.

मरीज बिना इलाज कराए लौटे वापस

सिविल सर्जन ने ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक से कहा आप लोगों की वजह से सदर अस्पताल की व्यवस्था बदनाम होती है. सुबह बारह बजे इमरजेंसी में मरीज आते रहे और बिना इलाज वापस जाते रहे. लापरवाही से आजिज मरीज तैनात नर्स एवं कर्मी के साथ आक्रोशित होकर बात कर रहे थे. ये लोग खुद को आक्रोश से बचाने के लिए इमरजेंसी के बाहर चले गये.

Next Article

Exit mobile version