Loading election data...

महावीर वात्सल्य अस्पताल के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, दो साल के बच्चे के पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

Bihar News: महावीर वात्सल्य अस्पताल के डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है. महावीर वात्सल्य अस्पताल के पेडिएट्रिक सर्जन डॉ ओम पूर्वे के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने दो घंटे की जटिल सर्जरी कर ट्यूमर को पेट से बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 4:27 PM

Bihar News: महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल में डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टरों ने 2 साल के बच्चे के पेट से 5 किलोग्राम वजन का सिस्ट निकाला गया है. बच्चे के पेट का आकार अत्यधिक बढ़ा हुआ था. महावीर वात्सल्य अस्पताल के पेडिएट्रिक सर्जन डॉ ओम पूर्वे के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने दो घंटे की जटिल सर्जरी कर ट्यूमर को पेट से बाहर निकाला. डॉ ओम पूर्वे ने बताया कि छपरा के रहनेवाले दो वर्षीय अंश के पूरे पेट में ट्यूमर था. इससे उसका पेट बैलून की तरह फूला हुआ था.

बच्चे का पिछले एक साल से विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था इलाज

बच्चे पिछले एक साल से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहा था. बच्चे का इलाज यह मानकर किया गया कि उसके पेट में पानी भरा हुआ है. उसे मेडिकल टर्म में एसाइटिस कहते हैं. लेकिन बीमारी का सही डायग्नोसिस नहीं होने के कारण दवाओं का कोई असर नहीं हो रहा था. बल्कि उल्टे उसके पेट का आकार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा था. महावीर वात्सल्य अस्पताल के शिशु रोग विभाग के हेड डॉ बिनय रंजन से उसने दिखलाया तो पेट का सिटी स्कैन कराया गया. सिटी स्कैन की रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. उसके पूरे पेट में विशाल आकार का ट्यूमर था, जिसे ओमेन्टल सिस्ट कहा जाता है.

डॉक्टरों को मिली सफलता

डॉ ओम पूर्वे ने बताया कि पेट में बड़ा ट्यूमर होने के कारण बच्चे का हीमोग्लोबिन स्तर गिरकर 3 ग्राम हो गया था. महावीर वात्सल्य अस्पताल में बच्चे को निःशुल्क 5 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया. हीमोग्लोबिन स्तर को 10 ग्राम तक पहुंचाने के बाद बच्चे के पेट की सफलतापूर्वक ओपन सर्जरी की गई. मेडिकल टीम में डॉ पूर्वे के अलावा डॉ पुलक तोष, डॉ राकेश, डॉ गीता और डॉ चन्दन शामिल थे. महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ एन आर विश्वास ने सफलता पूर्वक जटिल सर्जरी के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version