नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर, घंटों तक चला ऑपरेशन

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला है. मरीज लगभग एक सप्ताह पहले ओपीडी में उपचार कराने के लिए आयी थी. महिला की स्थिति देख कर उसे डॉ उषा कुमारी की यूनिट में भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 8:08 AM

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( Nalanda Medical College Hospital) के महिला व प्रसूति विभाग में डॉ उषा कुमारी के नेतृत्व में 40 वर्षीया महिला का ऑपेरशन कर पेट से लगभग 15 किलो के ओवेरियन ट्यूमर (tumor) निकाला गया है. ऑपरेशन लगभग एक घंटे तक चला. ऑपरेशन में डॉ उषा कुमारी के साथ सहयोग के लिए डॉ संगीता कुमारी, डॉ वीणा कुमारी सिन्हा, डॉ रेखा, डॉ साधना, डॉ फरहत व डॉ तृप्ति के साथ निश्चेतना विभाग के दो डॉक्टर डॉ विजय कुमार व डॉ प्रकाश भी सहयोग किया. आपरेशन के बाद डॉ उषा कुमारी ने बताया कि ओवेरियन ट्यूमर निकालने के साथ बच्चेदानी का भी ऑपरेशन किया. चिकित्सक ने बताया कि मरीज का हेमोग्लोबीन कम होन की वजह से ऑपरेशन एक चुनौती था, लेकिन ऑपरेशन सफल रहा.

सप्ताह भर पहले हुई थी भर्ती

आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज मुहल्ला में रहने वाली महिला मरीज को लगभग एक सप्ताह पहले ओपीडी में उपचार कराने के लिए आयी थी. महिला की स्थिति देख कर उसे डॉ उषा कुमारी की यूनिट में भर्ती किया गया. भर्ती महिला मरीज की जांच के बाद गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. सफल ऑपरेशन पर कॉलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो, अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार व महिला प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेणु रोहतगी ने यूनिट इंचार्ज डॉ उषा कुमारी व ऑपरेशन शामिल चिकित्सकों को बधाई दी है.

Also Read: Corona Cases: पटना में कोरोना विस्फोट, इस सप्ताह तीसरी बार 100 से अधिक पाये गये नये संक्रमित
दरभंगा में पहले भी निकाला था 40 किलो का ट्यूमर

यूनिट इंचार्ज डॉ उषा कुमारी ने बताया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज में वह 1991 से 1997 के बीच कार्यरत थी. इस दौरान वहां पर एक महिला मरीज के पेट से 40 किलो का ट्यूमर ऑपरेशन कर निकाला था. इसके अलावा लगभग 15 किलो का ट्यूमर बोरिंग रोड शिवपुरी में स्थित निजी नर्सिंग होम में भी महिला मरीज का ऑपरेशन कर निकाल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version