13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आज हड़ताल पर बिहार के सभी डॉक्टर, बायोमैट्रिक अटेंडेंस का कर रहे विरोध

Bihar News: पटना में आज बिहार के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर है. इन लोगों ने बायोमैट्रिक अटेंडेंस का विरोध कर रहे है. इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांग भी राज्य सरकार से कर रहे है.

पटना में आज प्रदेश भर के डॉक्टर एक साथ जुटेंगे और बायोमैट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. बिहार की राजधानी पटना में आज प्रदेश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. जिसके कारण आज मरीजों की उचित देखरेख नहीं हो पाएगी. अगर अस्पताल में भर्ती भी कर लेंगे तो इलाज नहीं हो सकेगा. क्योंकि आज प्रदेश भर के सभी डॉक्टर बायोमैट्रिक अटेंडेंस का विरोध कर रहे है. इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल बुलाया गया है. गरीब मरीजों के उपचार का सबसे बड़ा केंद्र सरकारी अस्पताल है. अस्पतालों में जो मरीज पहले से भर्ती है, उन मरीजों का उपचार ढंग से नहीं हो पायेगा.

सभी अस्पतालों का ओपीडी रहेगा बंद

प्रदेश के सभी डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो गया है. सभी डॉक्टर बायोमैट्रिक अटेंडेंस का विरोध कर रहे है. इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांग सरकार के समक्ष रखेंगे. हड़ताल के दौरान जिले के अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगा. हालांकि इमरजेंसी सुविधा बहाल रहेगी. इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही हड़ताल की सूचना स्वास्थ्य विभाग के सभी जिलों के सिविल सर्जन को दे दी गयी है.

बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने का विरोध में सभी डॉक्टर

बिहार स्वास्थ्य संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि इससे पहले जब हड़ताल हुआ था, उस वक्त सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है, ना ही इस संदर्भ में अब तक कोई निर्णय लिया गया है. सरकार से 11 सूत्री मांग भी संघ ने रखा है. जिसमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद करना भी शामिल है. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और सभी डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें