पटना. साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे निकाल रहे हैं. डॉक्टर, सिपाही, व्यवसायी सभी इनके चंगुल में फंस कर अपना लाखों रुपये गंवा रहे हैं. खास बात यह है कि साइबर बदमाश एनी डेस्क एप डाउनलोड करा कर घटना को अंजाम दे रहे हैं.
केस-1 ऐपल ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से कमाने के नाम पर की 2.87 लाख की ठगी
साइबर बदमाशों ने फल व्यवसायी शिव कुमार गुप्ता से फेसबुक पर दोस्ती की और अपने आप को ऐपल ट्रेड़िंग कंपनी का संचालक बताया और पैसे निवेश करने पर अच्छा प्रोफिट होने का झांसा दिया. इसके बाद मो इकबाल नाम के व्यक्ति के खाता में 2.87 लाख डलवा लिया. इस संबंध में साइबर थाने में शिव कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज कराया है.
केस-2 एटीएम कार्ड आने का झांसा देकर खाते से की 15 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने परसा बाजार निवासी मो क्योसुद्दीन को एटीएम कार्ड परसा बाजार पोस्ट ऑफिस में आने का झांसा दिया और एक मैसेज दिया. साथ ही उस मैसेज को एटीएम कार्ड डिलीवरी करने वाले के मोबाइल पर भेजने को कहा. उन्होंने वैसा ही किया और खाते से 15 हजार निकल गये. उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
Also Read: एनडीए में जाने की बात को नीतीश कुमार ने बताया फालतू, बोले- इन सब बातों में कोई दम नहीं
केस-3 आइआइटी पटना के स्टाफ के साथ 24 सौ रुपये की ठगी
आइआइटी पटना के स्टाफ डॉ एसएस पांडा से साइबर बदमाशों ने राजस्थान के जैसलमेर में सीपीडब्ल्यूडी हॉलिडे होम बुक करने के नाम पर 24 सौ रुपये की ठगी कर ली. एसएस पांडा ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
केस-4 पति-पत्नी के खाते से 1.99 लाख की निकासी
फतुहा के रूकनपुर निवासी छोटू कुमार व उनकी पत्नी के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.99 लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर बदमाशाें ने छोटू कुमार को झांसे में लिया और एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद उनके खाते से 99 हजार और उनकी पत्नी के खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. छोटू कुमार ने साइबर थाना में मामला दर्ज करा दिया है.
Also Read: PHOTOS: बिहार में बारिश के बीच तबाही का देखिए मंजर, पुल-सड़क ध्वस्त, विशालकाय पेड़ तक उखड़कर गिरे..
केस-5 टेलीग्राम पर दिया कमाने का झांसा और करीब एक लाख की कर ली ठगी
साइबर बदमाशों ने दुल्हिन बाजार के रहने वाले शुभम कुमार को टेलीग्राम पर रिव्यू कर कमाने का झांसा दिया और टास्क पूरा करने के रूप में पहले तीन हजार जमा करने को कहा. शुभम ने तीन हजार दिया तो फिर 12 हजार 800 मांगा गया. उन्होंने साइबर बदमाशों के खाते में वह भी जमा कर दिया. इसके बाद लगातार मांग होती गयी और शुभम उनके खाते में रकम डालते गये. अंत में जब खाता खाली हो गया तो फिर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. पैसा स्टार्कस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में भेजी गयी. कुछ पैसा बैंक ने होल्ड भी करा दिया है.
केस-6 लोन भी दिया और खाते से पैसे भी निकाला
साइबर बदमाशों ने बेली रोड आरपीएस महिला कॉलेज निवासी विकास कुमार सिंह को 3.80 लाख रुपये का लोन भी दिया और उनके खाते से दो लाख रुपये अधिक की निकासी भी कर ली. विकास कुमार सिंह ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
केस-7 एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते से कर ली 22 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने बिहटा के कटेसर निवासी चंदन कुमार ने स्पीड पोस्ट की जानकारी लिए कॉल सेंटर में कॉल किया तो साइबर बदमाशों ने उनसे एनी डेस्क एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद दो बार में खाते से 22 हजार की निकासी कर ली.
केस-8 पूर्व मुख्यमंत्री के गार्ड के खाते से कर ली 92 हजार की निकासी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गार्ड सिपाही सुनील कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 92 हजार की निकासी कर ली. कुरियर आने में बिलंब होने के कारण उन्होंने गुगल से नंबर निकाल कर कॉल किया था. इसके बाद साइबर बदमाशों ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और दो रुपया भेजने को कहा. उन्होंने वैसा ही किया और फिर खाते से बदमाशों ने निकासी कर ली.
केस-9 ओटीपी शेयर किया और खाते से निकल गये 18 हजार
जगदेव पथ की रहने वाली महिला किरण कुमारी को क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोटेक्शन प्लान की जानकारी देने के लिए साइबर बदमाशों ने एक लिंक भेजा. किरण कुमारी ने उस लिंक के माध्यम से अपने खाता संबंधी सारी जानकारी भर दी और फिर उनके खाते से 18 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
केस-10 बिजली कटने का भय दिखाया और 57 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने बिजली कटने का भय दिखाया और विवेकानंद बोरिंग रोड निवासी डॉ युगेश्वर सिंह को एनी डेस्क एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद उनके खाते से दो बार में 57 हजार रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.