18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में पागल कुत्‍ते का आतंक- 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को काटा, कई गंभीर रूप से घायल

मुंगेर में कांवर यात्रा के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है. कांवर लेकर जा रहे 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को कुत्ते ने काट लिया. सभी घायलों को अनुमंडल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना के बाद वहां लोगों में डर व्याप्त हो गया है.

मुंगेर. कांवरियों के लिए सावन महीना बहुत ही खास होता है. सावन में हर- तरफ कांवरियों का चहल- पहल रहता है. जिले में कांवरियों से ही संबंधित एक बुरी खबर सामने आई है. कांवर यात्रा पर जा रहे 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को एक पागल कुत्‍ते ने काट लिया. इससे घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सभी घायल कांवरियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

पागल कुत्‍ते ने 4 दर्जन कांवरियों को काटा

मामला जिले का बताया जा रहा है. घटना सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट से गंगाजल लेकर देवघर जाने के क्रम में हुआ है. बताया जा रहा है कि सावन की सोमवारी होने के चलते बड़ी तादद में कांवरियां गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथधाम की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक पागल कुत्‍ते ने 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को काट लिया. कांवरियां उस पागल कुत्ते से बचने के लिए इधर- उधर भागने लगे. जिससे वहां भगदड़ मच गई.

लोगों में भय का माहौल व्याप्त

बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों को भी कुत्ते ने काटा है. वहीं, प्रशासन को सूचना मिलते ही सभी घायल कांवरियों एंबुलेंस से तारापुर अनुमंडल अस्‍पताल में भर्ती कराया. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

कांवरियों के लिए सावन माह है खास

बता दें कि इन दिनों श्रावणी मेला चल रहा है. दो साल के बाद इस बार सावन के महीने में कांवर यात्रा का आयोजन हो रहा है. जिससे इस साल काफी भीड़ देवघर जा रही है. कांवरियां सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट से गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जाते हैं. इस दौरान कांवरियों में काफी उत्साह देखने को मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें