वीटीआर से बाहर आये हिरण पर कुत्तों ने किया हमला, लोगों ने घायल हिरण को किया वन विभाग के हवाले
बाल्मिकी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत गोबदर्धना इलाके के जंगल से भटक कर अचानक रिहायशी इलाके में आये एक हिरण को लोगों ने कुत्तों से बचाया है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले नरकटियागंज शहर में जंगल से भटक कर आये हिरण पर कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गयी.
बेतिया. बाल्मिकी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत गोबदर्धना इलाके के जंगल से भटक कर अचानक रिहायशी इलाके में आये एक हिरण को लोगों ने कुत्तों से बचाया है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले नरकटियागंज शहर में जंगल से भटक कर आये हिरण पर कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर उस हिरण की जान बचायी. बाद में उसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया.
नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक की घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीटीआर के वन क्षेत्र से एक हिरण नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर पहुंच गया था. वह वहां इधर-उधर भटक रहा था, जबतक स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ती गली-मोहल्ले में घूम रहे कुत्तों की उस पर नजर पड़ गयी और उन कुत्तों ने उस हिरण को चारों ओर से घेर लिया. कुत्तों द्वारा घेर लिए जाने के बाद वह हिरण डरकर इधर-उधर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ गयी. स्थानीय लोगों ने हिरण का रेस्क्यु कर शिकारपुर थाने को इस संबंध में जानकारी दी.
हिरण को जंगल में ले जाकर छोड़ा जायेगा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण को कब्जे में लिया और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस ने वन विभाग के लोगों को बताया कि जब यहां लोगों ने देखा कि हिरण को कुत्तों ने घेर लिया है और हमला कर उसे घायल कर दिया है, तो कुत्तों को भगा दिया गया. इस तरह जंगल से भटक कर आये हिरण को कुत्तों द्वारा मार दिये जाने से बचा लिया गया. हिरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खासकर बच्चे मौके पर जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों ने हिरण की सूचना पुलिस को दी, फिर पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. कुछ ही देर में वनकर्मियों की एक टीम पहुंची. टीम ने वहां से हिरण को पशु चिकित्सक से इलाज कराने के बाद जंगल में ले जाकर छोड़ देने की बात कही है.