18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में कुत्तों ने नोंच-नोंच कर महिला को मार डाला, एक साल में चौथी घटना, ग्रामीणों में आक्रोश

बिहार में आवारा कुत्तों का जानलेवा हमला बढ़ता जा रहा है. पहले मुजफ्फरपुर में कुत्ते ने एक बच्ची को बीच सड़क पर नोंच नोंच कर मार डाला, तो अब बेगूसराय से कुत्ते के हमले में एक महिला की मौत की खबर आ रही है.

बेगूसराय. बिहार में आवारा कुत्तों का जानलेवा हमला बढ़ता जा रहा है. पहले मुजफ्फरपुर में कुत्ते ने एक बच्ची को बीच सड़क पर नोंच नोंच कर मार डाला, तो अब बेगूसराय से कुत्ते के हमले में एक महिला की मौत की खबर आ रही है. यहां कुत्तों की झुंड ने महिला की हत्या कर डाली है. बताया जा रहा है महिला पर कुत्तों की झुंड ने उस वक्त हमला किया जब वो अपने पशु के लिए चारा लेने घर से बाहर निकली थी. कुत्तों ने महिला को कई बार काटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इतना ही नहीं कुत्तों ने उसके शरीर को नोंच नोंच कर खाने का भी प्रयास किया.

पशु के लिए चारा लेने गयी थी महिला

जानकारी के अनुसार बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार की है. कदराबाद पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी कारी साह की पत्नी शांति देवी अपने घर से बाहर पालतू पशु के लिए चारा लेने गयी थी, तभी रास्ते में कुत्तों का झुंड ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कुत्तों ने उनके शरीर को कई वार काटा. इससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कुत्तों ने महिला के शव को काफी देर तक नोंच नोंच कर खाने का प्रयास किया. बाद में लोगों की भीड़ जमा होने पर कुत्तों को भगाा गया.

प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी

इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है. लोगों कहना है कि इससे पहले भी गांव में कुत्तों की झुंड ने दो महिलाओं को नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था. अब यह तीसरी घटना सामने आयी है. शिकायत के बावजूद प्रशासन ने आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए किसी भी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया.

अब तक 4 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

पिछले 1 साल में बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आयी हैं. अब तक 4 से ज्यादा लोगों की जान कुत्तों के नौचनें से हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्तों के नोंचने से गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. फिलहाल बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा रही है. मौत को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें