बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र की उमानाथ गंगा घाट के पास गुरुवार को एक डॉल्फिन को मृत अवस्था में लोगों ने गंगा नदी के किनारे कचरे के ढेर में देखा.
डॉल्फिन मिलने की सूचना पर उमा नाथ घाट पर लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने डॉल्फिन को गंगा नदी में बहा दिया.
लोगों का कहना है कि एक तरफ भारत सरकार और बिहार सरकार गंगा सफाई योजना के तहत हर वर्ष करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है लेकिन गंगा में प्रदूषण कमने का नाम नहीं ले रहा है.
प्रदूषण के चलते डॉल्फिन की मौत हुई साथ ही जगह-जगह बड़े-बड़े जाल लगाये जाने के चलते जलीय जीव जंतु को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस ने गंगा नदी के किनारे कई किलोमीटर तक डॉल्फिन को खोजने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
बताते चलें कि डॉल्फिन जलीय संरक्षित प्राणी है. इसके बचाव के लिए सरकार ने कई प्रयास कर रखे हैं.
Posted by Ashish Jha