कटिहार. जिले के समेली पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया पंचायत में सोमवार की दोपहर पिता ने घरेलू विवाद में अपने ही पुत्र की सोये अवस्था में धारदार कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या कि खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया ओपी के एएसआई अरुण कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई अरविन्द कुमार सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम में भेज दिया है.
सोये अवस्था में की बेटे की हत्या
जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड क्षेत्र की मलहरिया पंचायत के वार्ड सख्या चार में बुद्धदेव मंडल ने अपने पुत्र सुरेश मंडल ऊर्फ गेना मंडल (35 वर्ष) को कुलहाड़ी से सोये अवस्था में गले पर ताबतोड़ प्रहार कर दिया जिससे घटनस्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि पिता और पुत्र में बराबर आपसी घरेलू विवाद हुआ करता था. जिसमें पिता की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी. पिता अपने पुत्र सुरेश मंडल से बराबर रुपये की मांग करता था. जहां रुपये नहीं देने के कारण यह घटना घटित हुआ है. जबकि स्थानीय ग्रामीण बताते है कि मृतक कटिहार से बैगन बेचकर अपने घर पहुंचकर सोया हुआ था. इसी बीच पिता ने पुत्र से पैसे मांगा नहीं देने पर पुत्र की हत्या कर दी.
आरोपित पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया ओपीध्यक्ष कैप्टन संजय पांडेय सदलबल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे. जहां घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पिता बुद्धदेव मंडल ने अपने पुत्र को सोये अवस्था में कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है. आरोपित पिता बुद्धदेव मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा घटनास्थल से पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद किया है. घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. मृतक दो भाई है. बड़े भाई चमन लाल मंडल है. जबकि मृतक की पत्नी गुड़िया देवी है. जिसको दो पुत्र है, रवि कुमार उम्र 15 व अमित कुमार उम्र 13 वर्ष है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पलंग के नीचे मिला विवाहिता का शव
इधर, एक अन्य घटना में नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव में विवाहिता का शव उसके ही घर के पलंग के नीचे से बरामद किया गया है, मृतका भुई निवासी कमलेश चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी चंपा देवी है. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी प्रमोद चौधरी ने बताया कि चार साल पहले अपनी बेटी की शादी भुई निवासी कमलेश चौधरी से की थी. इस बीच दो बच्चा भी हुआ. मगर बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की. अचानक पडोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी फांसी लगा ली है.
पति समेत तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर जब पहुंचे तो देखा लड़की का शव पलंग के नीचे पड़ा हुआ है. अगर ये फांसी लगायी तो शव पलंग के नीचे कैसे आया और परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. इससे लगता है इसकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की हत्या है या आत्महत्या. इस संबंध में थाना में पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के द्वारा आवेदन दिया है, जिसमें पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा किया गया है. बहुत जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.