पटना. मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कॉमर्शियल गैस सिलिंडर भी 97 रुपये महंगा हुआ है.
इससे पहले फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपये की उछाल आयी थी. कीमत में आयी तेजी के साथ पटना में अब घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम 892 रुपये से बढ़कर 917.50 रुपये हो गये हैं.
वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 97 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब पटना में इस सिलिंडर की कीमत 1810 रुपये हो गयी है. पहले इसकी कीमत 1713 रुपये प्रति सिलिंडर थी.
-
02 दिसंबर 2020 ~113
-
15 दिसंबर 2020 ~50
-
04 फरवरी 2021 ~25
-
14 फरवरी 2021 ~50
-
25 फरवरी 2021 ~25
-
01 मार्च 2021 ~25
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सब्सिडी के रूप में पिछले चार माह से ग्राहकों के खातों में 79.26 रुपये ही आ रहे हैं.
इस संबंध में तेल विपणन कंपनियों का कहना है कि सब्सिडी की राशि कंपनी नहीं, बल्कि सरकार तय करती है.
Posted by Ashish Jha