14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव करेंगे एनएच चक्का जाम और रेल चक्का पार्टी, बोले- डोमिसाइल नीति बिहारी युवाओं का अपमान

बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन व डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए पप्पू यादव ने पटना में एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिलने को लेकर नौ जुलाई को एनएच चक्का जाम और 16 जुलाई को रेल चक्का पार्टी कार्याकर्ता करेंगे.

जन अधिकार पार्टी (जाप) के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए पटना के गर्दनीबाग में महाधरना का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात है. इससे बिहार के युवाओं के लिए अवसर की कमी हो जायेगी. यह बिहारी युवाओं का अपमान है. यह बिहार सरकार का एक आत्मघाती कदम है.

नौ जुलाई को एनएच चक्का जाम

पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण युवाओं का पलायन हो रहा है. जाप का एक- एक कार्यकर्ता डोमिसाइल नीति लागू करने हेतु गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिलने को लेकर नौ जुलाई को एनएच चक्का जाम और 16 जुलाई को रेल चक्का पार्टी कार्याकर्ता करेंगे.

आरा में भी एकदिवसीय धरना 

पटना के अलावा जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की भोजपुर जिला इकाई द्वारा भी शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन को लेकर जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में आरा में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय धरना में पूरे जिले के जाप कार्यकर्ता शामिल हुए, जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहां की जन अधिकार पार्टी युवा एवं छात्र हित के लिए सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाई है, चाहे वह रोजगार का मामला हो या कोई और. धरना में राष्ट्रीय महासचिव कमलेश तिवारी ने कहा कि बिहार एक युवा प्रधान राज्य है, एवं कल कारखानों का घोर अभाव है, ऐसे में राज्य के युवाओं के पास रोजगार के दृष्टिकोण से सरकारी नौकरी ही एक उपाय बचता है.

Also Read: पटना के गजेटियर में रहेगा 54 विभागों का ब्योरा, 15 अगस्त तक पूरा होगा 18 चैप्टर का फाइनल ड्राफ्ट
घोषित नियुक्ति बिहार के युवाओं के खिलाफ षड्यंत्र

प्रदेश प्रवक्ता डॉ बबन यादव ने बताया कि पिछले माह घोषित 1.70 लाख स्कूली शिक्षकों की बहाली की घोषणा से युवाओं में एक नई उम्मीद जगी थी, लेकिन कुछ महीने के घटनाक्रम और सरकार के प्रतिनिधियों के बयान को देखने से यह स्पष्ट होता जा रहा है, कि यह घोषित नियुक्ति बिहार के युवाओं के खिलाफ षड्यंत्र है, युवा जिलाध्यक्ष लड्डू यादव जी ने बताया कि जानबूझकर बहाली को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है, शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है, इसे बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी.

शिक्षक अभ्यर्थी परेशान

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति यादव जी ने कहा कि शिक्षक बहाली की नियमावली और सिलेबस में जिस प्रकार परिवर्तन हो रहे हैं, उसे शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है, बार-बार नियमावली में संशोधन के चलते छात्र युवा एवं अभ्यर्थी बहुत ही कंफ्यूज है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें