18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगा..होगा..चिंता मत कीजिए.., ललन सिंह की ओर देखकर मीडिया के सवाल पर बोले नीतीश कुमार

समाधान यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे नीतीश कुमार ने जहां निर्माणाधीन देश के दूसरे वानिकी महाविद्यालय का निरीक्षण किया, वहीं जिले में हुए विकास कार्यां का जायजा भी लिया. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों ने भी बात की.

मुंगेर. समाधान यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे नीतीश कुमार ने जहां निर्माणाधीन देश के दूसरे वानिकी महाविद्यालय का निरीक्षण किया, वहीं जिले में हुए विकास कार्यां का जायजा भी लिया. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों ने भी बात की. एक पत्रकार के सवाल पर, मुख्यमंत्री अपने बगल में खड़े मुंगेर के सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर देखने लगे और फिर मुस्कुराते हुए कहा कि होगा..होगा..चिंता मत कीजिए..

मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एक

मंगलवार को समाधान यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एक हैं. जो भी यहां देखना था वो देख लिये हैं. इसके बाद दो अन्य जिलों में भी जायेंगे, लेकिन मीटिंग एक साथ करेंगे. लखीसराय और शेखपुरा जाने के बाद वहां के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे. इंजीनियरिंग तो पहले ही बना है मेडिकल कॉलेज मुंगेर में बनाने की योजना है. अभी वाणिकी महाविद्यालय का निर्माणकार्य चल रहा है.

पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं फिर भी अब तक उपेक्षित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पत्रकारों से बात कर रहे थे तो एक पत्रकार ने सवाल किया कि मुंगेर के ऋषि कुंड और सीता कुंड में जैसी जगहों का विकास अब तक नहीं हो पाया है, जबकि ये बहुत पहले होना चाहिए था. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं फिर भी अब तक उपेक्षित है. इन जगहों पर लोग आज भी आने से कतराते हैं. ऐसे में इस ओर भी ध्यान देने की जरुरत है.

फिर दोनों नेता हंसते हुए आगे बढ़ गये

पत्रकार के इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीब खड़े जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्थानीय सांसद की तरफ देखने लगे. ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता नहीं कीजिए सब होगा. मुख्यमंत्री से जब मीडिया ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया तो वो इस पर भी बिना जवाब दिये निकल गये. फिर दोनों नेता हंसते हुए आगे बढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें