24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन जिलों में ठंड का डबल अटैक, जानें कब कनकनी और कोहरे से मिलेगी राहत

बिहार में सोमवार को एक बार फिर से ठंड ने अपनी रफ्तार पकड़ ली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.

पटना: बिहार में सोमवार को एक बार फिर से ठंड ने अपनी रफ्तार पकड़ ली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है और यह 20 डिग्री तक रह सकता है. 17 जनवरी को न्यूनतम नौ डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री, 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहने का अनुमान है.

बता दें कि रविवार को को अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पास था. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कड़ाके की ठंड ने बिहार के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खगड़िया जिले की बात करें तो यहां सुबह लोग जागे तो बाहर कोहरा देखकर घर से निकलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाये. एक तो कोहरा और दूसरी तरफ हाड़ कंपा देने वाली ठंड, आवश्यक कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है. बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी दफ्तर और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम देखने को मिली रही है. सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. लोग अलाव, गर्म भोजन, गर्म कपड़े, रूम हीटर आदि उपायों से ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है.

शीतलहर के कारण लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

बता दें कि रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले सूर्य देव चंद घंटों के लिए दर्शन दिये थे. मगर मौसम विभाग की आयी चेतावनी ने लोगों में फिर से असमंजस पैदा कर दिया है. बताया जाता है कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सूचना दी है कि आगामी 20 जनवरी तक तापमान में और भी अधिक गिरावट होने वाली है. विभाग ने बताया कि सर्द हवाएं व घने कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ठंड से छोटे बच्चे व वृद्ध व दैनिक मजदूरों का हुआ बुरा हाल

बिहार के लगलभ सभी जिलों में सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसे में छोटे बच्चे व वृद्ध का ज्यादा बुरा हाल है. नगर पालिका की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. ठंड का असर बाजार की व्यवस्था पर भी असर देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि बाजार में कपड़ा व इलेक्ट्रॅानिक दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है.

शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में

  • शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

  • पटना- 18.8- 12.2

  • मुजफ्फरपुर- 16.4- 13.5

  • गया- 21.3- 11.2

  • भागलपुर- 20.6- 12.2

पटना में आज से खुलेंगे स्कूल

पटना में दिन के समय में मौसम के रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां दिन में बीते तीन दिनों से धूप निकल रही है. ऐसे में डीएम ने पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने के आदेश दिये हैं. इसके अलावे खगड़िया, मुजफ्फरपुर के मौसम में अभी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यहां ठंड का प्रकोप बना जस की तस स्थिति में बनी हुई है. ऐसे में खगड़िया के डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने बताया कि वर्तमान में जिले में ठंड व शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिकोण से सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ने व हार्ट अटैक का रहता है डर

आइएमए व आइडीए के संयोजक डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि ठंड में सांस और हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ने लगती है. ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, हाइपोथर्मिया और नसों व जोड़ों का दर्द भी बढ़ने लगता है. उन्होंने बताया कि सर्दियों में राइनो वायरस की सक्रियता बढ़ जाती है. इससे खासी, जुकाम के साथ फेफड़ों में इंफेक्शन और सांस की नली में सूजन से सांस फूलने की दिक्कत बढ़ जाती है. ठंड में खून की नसें सिकुड़ने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक का डर भी रहता है.

ऐसे करें खुद का बचाव 

  • ठंड से बचें, अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने न निकलें

  • बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो पूरे गर्म कपड़े पहनकर रखें

  • गुनगुना पानी नियमित अंतराल पर पीते रहें

  • अगर बीपी या हार्ट की दवा लेते हैं तो इसे नियमित रूप से लेते रहें

  • और नियमित अंतराल पर डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें