पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाइओवर लेने लगा आकार, सुपर स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू
अशोक राजपथ में सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच 15 मई के बाद डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच लगभग 200 मीटर दूरी में काम होना है. इसकी तैयारी की जा रही है.
पटना के अशोक राजपथ में बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर अब आकार लेने लगा है. खजांची रोड से सायंस कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम पूरा होने के बाद ऊपर में सुपर स्ट्रक्चर का काम प्रगति पर है. पटना विश्वविद्यालय से सायंस कॉलेज के बीच सुपर स्ट्रक्चर की गार्डर लांचिंग का काम पूरा होने पर उसकी ढलाई पूरी हो गयी. हालांकि, एक्सपेंशन ज्वाइंट के साथ अन्य काम अभी चल रहा है. सूत्र ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय से पश्चिम खजांची रोड तक सुपर स्ट्रक्चर की गार्डर लांचिंग का काम पूरा होने के बाद अब ढलाई होनी है. सायंस कॉलेज के पास तैयार फ्लाइओवर दूसरे लेयर का उतरनेवाला रैंप बना है.पार्ट-पार्ट में बन रहे इस फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने के बाद अशोक राजपथ में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच 15 से होगा काम
अशोक राजपथ में सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच 15 मई के बाद डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच लगभग 200 मीटर दूरी में काम होना है. इसकी तैयारी की जा रही है. अगले सप्ताह के बाद सड़क के बीच में काम होनेवाले हिस्से की बैरिकेडिंग की जायेगी. सड़क के दोनों साइड से आने-जाने की सुविधा रहेगी. अभी बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कांप्लेक्स के बीच पाइलिंग पूरी होने के साथ बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक तक रैंप बनाने का काम हो रहा है. इस फ्लाइओवर का निर्माण जनवरी, 2025 तक पूरा करने को लेकर काम में तेजी लायी जा रही है.
ट्रांसफॉर्मर, बिजली तार को हटाने का हो रहा काम
सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच डबल डेकर फलाइओवर के निर्माण का काम शुरू होने को लेकर ट्रांसफॉर्मर, बिजली तार आदि को हटाने का काम हो रहा है. 15 मई से पहले सभी काम पूरे हो जायेंगे. सूत्र ने बताया कि निर्माण काम शुरू होने के दौरान गांधी मैदान की ओर से जानेवाले लोगों को सब्जीबाग की ओर जाने के लिए पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास से यू टर्न लेकर जाना होगा. शुरुआत में सब्जीबाग की ओर जाने के लिए रास्ता मिलेगा, लेकिन पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास काम शुरू होने पर रास्ते में बदलाव किया जा सकता है.
Also Read: पटना रिंग रोड : कन्हौली-शेरपुर के बीच होगी 187 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, जानें कहां और कितना होगा अधिग्रहण
कारगिल चौक के पास तैयार हो रहा रैंप
बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कंप्लेक्स के पाइलिंग का काम हो रहा है. बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक की ओर रैंप बनाने के लिए बीच सड़क में बैरिकेडिंग की गयी है. बीच सड़क में काम होने से पुरानी दुकानों के पीछे से वाहनों के चलने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. रैंप को लेकर सड़क की चौड़ाई अधिक होने से पास में बने छोटे-छोटे दुकानों को तोड़ा जायेगा.