Loading election data...

Double Murder in Bhagalpur: भागलपुर में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव

भागलपुर में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. एक साथ दो लोगों की हत्या के बाद गांव मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 29, 2023 12:58 PM

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है. ताजा मामला नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा का है. जहां शनिवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने दादा और पोते को गोली मारकर हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी है. मृतक की पहचान कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा टोला निवासी लक्ष्मण राय के 7 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार और लक्ष्मण राय के पिता दशरथ राय के रूप में हुई है.

दादा और पोते की गोली मारकर हत्या

घटना का पता परिजनों को उस समय चला, जब रविवार की सुबह परिजन दशरथ राय और कृष्ण कुमार को जगाने गए. जहां मृत अवस्था में दादा और पोता को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली. फिर कदवा ओपीध्यक्ष मुकेश सिंह, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को मिलने के बाद आनन फानन में दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है.

Also Read: पटना में धीरज हत्याकांड मामले में 9 नामजद समेत एक हजार अज्ञात छात्रों पर FIR, फायरिंग करने वाले युवक की पहचान
गांव में तनाव का माहौल

बताया जा रहा है कि शहर के प्रताप नगर में सुबह 4 बजे के करीब गोली चलने की आवाज सुनायी दी. इसके बाद आसपास के मौजूद लोगों ने दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ दादा और पोते मृत पड़े हुए है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. दादा और पोते की हत्या किन कारणों से की गयी है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version