बिहार के भागलपुर में डबल मर्डर: सनकी युवक ने पीट-पीटकर एक महिला और पुरूष की कर दी हत्या, गिरफ्तार
भागलपुर के जीरोमाइल थाना अंतर्गत रानी तालाब के पास एक सनकी ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. मृतकों में एक पुरूष व एक महिला शामिल है. दोनों की पहचान खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी. आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Bihar Crime News: एकतरफ जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी ओर भागलपुर में एक युवक ने दो लोगों को पीट-पीट कर मार डाला. घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे की है. जीरोमाइल क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. दोनों मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. वहीं हत्या करने वाले की पहचान फतेहपुर के आजाद के रूप में की गयी है. पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
लाठी और लोहे के रॉड से दोनों को बेरहमी से पीटा
मंगलवार को भागलपुर के जीरोमाइल के रानी तालाब के पास एक फतेहपुर निवासी आजाद ने दो लोगों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है लाठी और लोहे के रॉड से दोनों की पिटाई की गयी. जिससे एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि महिला को गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. हत्यारोपित के बारे में सनकी होने की चर्चा लोग कर रहे हैं. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं अहले सुबह हुए इस वारदात ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
हत्यारोपित आजाद को गिरफ्तार किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. हत्यारोपित आजाद को सिटी डीएसपी की टीम में शामिल जीरोमाइल थाना प्रभारी कौशल भारती समेत अन्य पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों मृतकों के बारे में पता लगाने में जुटी है. वहीं घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
वरीय अधिवक्ता डबल मर्डर केस मामले में हुई गवाही
वहीं एक अन्य मामले में सोमवार को कोर्ट में गवाही हुई. वरीय अधिवक्ता सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष रहे कामेश्वर पांडेय एवं उनकी दाई रेणु झा के मर्डर केस मामले में साेमवार काे कोर्ट में अभियुक्त रवीश कुमार सिंह की ओर से सफाई शख्स के रूप में निरंजन कुमार सिंह की गवाही हुई. रवीश कुमार सिंह के पिता हैं निरंजन कुमार सिंह. एडीजे 11 की कोर्ट में हुई सुनवाई में निरंजन कुमार सिंह की गवाही सफाई साक्ष्य के रूप में हुई. जिसका अभियोजन पक्ष ने प्रति परीक्षण किया. मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त काे हाेगी. कामेश्वर पांडेय व उनकी दाई की हत्या छह मार्च 2020 काे हुई थी. केस में सरकार की तरफ सुनवाई में शामिल एपीपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि अभियोजन की ओर से मामले में 14 गवाहों को प्रस्तुत किया गया है.