14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डबल मर्डर, पश्चिम चम्पारण के रामनगर में दो लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पहली घटना में रियाज नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है, जबकि इस घटना के चंद घंटों बाद ही नासिर नामक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. दोनों हत्याओं की पुलिस पड़ताल कर रही है. दोनों की मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

बेतिया. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर डबल मर्डर के मामले सामने आये हैं. दो लोगों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है. पहली घटना में रियाज नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है, जबकि इस घटना के चंद घंटों बाद ही नासिर नामक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. दोनों हत्याओं की पुलिस पड़ताल कर रही है. दोनों की मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

नासिर की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम रत्नपुरवा के रियाज़ उर्फ़ गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही दूसरी घटना सामने आ गयी. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली. युवक की चाकू से गोदकर और गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव की नसरुल्लाह उर्फ नासिर पिता बदरे आलम वार्ड नम्बर 10 डैनमरवा निवासी के रूप में हुई है. नासिर की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. वैसे अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया

दो युवकों की हत्या होने की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुचे प्रभारी एसडीपीओ अर्जुन प्रसाद ने मामले की जांच करने की बात कही है. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. इस वारदात के बाद इलाके में खौफ का माहौल है, वहीं आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. इस संबध मे रामनगर एसडीपीओ अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मामले जांच की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें