बिहार में डबल मर्डर, बंद कमरे में मां-बेटे का शव मिला, संपत्ति के विवाद में हत्या की आशंका
नगर थाना क्षेत्र के अड़सार की है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में शुक्रवार की देर शाम घर में ही मां-बेटे का शव मिला. इस सूचना से सनसनी फैल गयी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना एक दिन पूर्व हुई है.
जमुई. जमुई में एक घर के दो अलग-अलग कमरों से मां-बेटे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों की हत्या की गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अड़सार की है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में शुक्रवार की देर शाम घर में ही मां-बेटे का शव मिला. इस सूचना से सनसनी फैल गयी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना एक दिन पूर्व हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक अड़सार गांव निवासी महरुम मो हाफिज सफी की पत्नी जरीना खातून व दस वर्षीय पुत्र आरजू मलिक है.
गोद लिया था बेटा
घटना की जानकारी देते मृतक जरीना खातून के भाई सह जदयू नेता मो जमील ने बताया कि मेरी मौसेरी बहन के पति की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. इसके बाद जरीना खातून एक बच्चे को गोद लेकर उसका पालन-पोषण कर रही थी. जबकि उनके गोतिया की उसके जमीन पर बुरी नजर थी.
Also Read: बिहार: जमुई से अगवा एक परिवार के तीनों युवक सकुशल लौटे घर, अपहरणकांड की हकीकत सामने लाएगी पुलिस
दरवाजा अंदर से बंद मिला
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम जब मेरी बहन दूध पहुंचाने मौसेरी बहन जरीना खातून के घर गयी, तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो इसकी जानकारी हमलोगों को दी. हमलोगों ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा मां-बेटा का शव बिस्तर पर पड़ा है. उन्होंने जहर खिलाकर हत्या करने की आशंका जतायी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.