नालंदा में दिनदहाड़े डबल मर्डर, लूटपाट के दौरान दादी-पोते की हत्या

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फांसी लगाकर हत्या की गयी है. पुलिस जांच में जुट गई है. अब तक परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं. हमलोग टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा करने में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 4:00 PM
an image

नालंदा. जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबिगहा गांव में अज्ञात लुटेरों ने दादी-पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना का खुलासा तब हुआ जब किसी काम से पड़ोसी घर गये. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दलबल के साथ परवलपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. जांच करने के लिए हिलसा डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों की पहचान किराना दुकानदार अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और चार वर्षीय पुत्र अंश पटेल के रूप में की गई. दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई.

शादी में गये थे घर के अन्य सदस्य

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बुजुर्ग महिला का शव खाट पर, जबकि बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था. दोनों के गले में रस्सी का फंदा लगा था. ऐसा लगता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट का आरोप भी लगाया है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अंजन भाई पटेल पिलिच गांव में जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. इस कारण वह दुकान चले गए थे. घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए थे. घर में दादी-पोता अकेले ही थे.

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया

डबल मर्डर को लेकर हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फांसी लगाकर हत्या की गयी है. पुलिस जांच में जुट गई है. अब तक परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं. हमलोग टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा करने में जुट गये हैं. लूटपाट की बात भी सामने आयी है. सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है.

Exit mobile version