25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में डबल मर्डर: बेरोजगार इंजीनियर बना हत्यारा, मां और भतीजे को उतारा मौत के घाट

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

बक्सर. बिहार के बक्सर में एक बेटे ने अपनी मां का खून कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बेरोजगारी से परेशान एक इंजीनियर ने अपनी मां और भतीजे की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

छत से गिरने के बाद किशोर की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले में एक इंजीनियर बेटे ने अपनी मां और भतीजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मठिया मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार ने परिवारिक विवाद में अपनी मां को रॉड से सिर पर वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया. उसके बाद वहां पर मौजूद भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया. छत से गिरने के बाद किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार इंजीनियरिंग किया हुआ था. परिजनों ने कहा कि नौकरी छूटने के बाद वह घर पर आता था और पैसे को लेकर अक्सर विवाद किया करता था. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक लड़के ने अपनी मां और तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. मां पूजा के लिए जा रही थी. इसी दौरान हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि पैसों का डिमांड करता था. इंजीनियरिंग किए हुए है. फिलहाल बेरोजगार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें