25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में डबल मर्डर, बंद कमरे में मिला खून से लथपथ दंपती का शव, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में डबल मर्डर की वारदात सामने आयी है. एक बंद कमरे से खून से लथपथ दंपती का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खगड़िया. खगड़िया में डबल मर्डर की वारदात सामने आयी है. एक बंद कमरे से खून से लथपथ दंपती का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है, अब तक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है. आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध और हैरान हैं. मामला खगड़िया के टाउन थाना इलाके का है.

पूरा कमरा खून से सना मिला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के माल गोदाम रोड में एक बंद पड़े घर से तेज बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ने का फैसला किया. जब घर के दरबाजे को तोड़ा गया तो कमरे को देखकर सभी स्तब्ध रह गये. कमरे के अंदर खून से लथपथ मकान मालिक दंपती का शव पड़ा था. पूरा कमरा खून से सना है.

FSL की टीम को भागलपुर से बुलाया गया

शव के पास ही खून से सना धारदार हथियार भी मिला है. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह वारदात कब हुई इसकी भी अब तक जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही FSL की टीम को भागलपुर से घटना स्थल पर बुलाया गया है.

घटना के वजहों का खुलासा नहीं

बंद घर से दो शव के बरामद होने के बाद पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि हत्याकांड के पीछे के कारणों का किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर, पुलिस की माने तो पति और पत्नी की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. हालांकि घटना के वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंचे SDPO सुमित कुमार ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें