सीतामढ़ी में डबल मर्डर से हड़कंप, बाप-बेटे की चाकू मारकर हत्या, बेटी को किया घायल
सीतामढ़ी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. महावीरी झंडा के पूजा के दिन मामूली विवाद हुआ था, जिसको लेकर अपराधी ने पिता और बेटे दोनों की चाक़ू मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान बाप-बेटे सो रहे थे.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. महावीरी झंडा के पूजा के दिन मामूली विवाद हुआ था, जिसको लेकर अपराधी ने पिता और बेटे दोनों की चाक़ू मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान बाप-बेटे सो रहे थे. पिता और भाई को बचाने गयी नाबालिग बहन को भी चाक़ू मार दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है.
बाप-बेटे दोनों सो रहे थे
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ रात को बाप-बेटे दोनों सो रहे थे. तभी आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिस वक्त अपराधी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तभी घर की बेटी दोनों को बचाने के लिए आ गयी, लेकिन आरोपी ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसे चाकू मार दिया. घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
चार की संख्या में आये थे हत्यारे
पुलिस के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के वार्ड नंबर-3 में घर में घुस कर बाप-बेटे की हत्या कर दी गयी है. चार की संख्या में लोग घर में घुसे और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार की रात 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतकों में 55 वर्षीय आस नारायण दास और उनका 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
दरवाजे के पास सोए थे दास
परिजनों का कहना है कि हर दिन की तरह पिता-पुत्र दोनों सोये थे. आस नारायण दास घर के दरवाजे के पास सोए थे. गांव के ही नागेंद्र दास का पुत्र उदय दास और अन्य तीन लोगों ने मिलकर चाकू मारा है. पिता को बचाने पहुंचे पुत्र शिवम कुमार को भी लोगों ने चाकू मार दिया. पिता-पुत्र दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
एक पुत्री चाकू लगने से हुई जख्मी
शोर होने पर जब मौके पर आस नारायण दास की पुत्री छेमा कुमारी पहुंची तो उसे भी पीठ में चाकू मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आस नारायण दास की पांच बेटियां और दो बेटे हैं. सबसे बड़ा पुत्र रणधीर कुमार बाहर रहकर काम करता है. उसकी पत्नी तनु कुमारी सास-ससुर के साथ रहती है. घटना के बाद वक्त तनु भी अपने कमरे में सोई थी. पांच पुत्री में से तीन की शादी हो चुकी है.
महावीरी झंडा बनाते थे आस नारायण
आस नारायण महावीरी झंडा बनाते थे. पुत्र शिवम कुमार भी मदद करता था. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. जख्मी छेमा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि वह जब कोचिंग करने जाती थी तो आरोपित उदय रास्ते में परेशान करता था. उसने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को दी थी.