भागलपुर में भूमि विवाद में चली दर्जनों राउंड गोलियां, टीकापट्टी थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
Bhagalpur: टीकापट्टी थाना चौक से 200 मीटर दूर स्टेट हाइवे 65 के बगल में रविवार को ढाई बजे दिन में साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर झड़प के दौरान दर्जनों राउंड गोलियां चलीं.
भागलपुर: टीकापट्टी थाना चौक से 200 मीटर दूर स्टेट हाइवे 65 के बगल में रविवार को ढाई बजे दिन में साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर झड़प के दौरान दर्जनों राउंड गोलियां चली. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोगों को पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे पक्ष का एक युवक सिर पर धारदार हथियार से वार करने से घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
घटना के संबंध में टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एक पक्ष के तीन लोगों को गोली लगी है. दूसरे पक्ष से भी घायल है. फिलहाल, दोनों पक्षों से आवेदन नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, घायलों में एक पक्ष के शैलेश मंडल के घुटने में गोली लगी है. पुरुषोत्तम कुमार झा डुमरी निवासी, सुमित कुमार डुमरी निवासी के पैर में गोली फंसे होने की बात डाॅक्टर ने बतायी. वहीं दूसरे पक्ष के संतोष कुमार मंडल के सर में गहरा जख्म है. सूचना पाकर रूपौली थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की घायलों से जानकारी ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जमीन पर कब्जा नहीं दे रहा था दूसरा पक्ष
एक पक्ष के मिथलेश कुमार मंडल बिहारीगंज हथोना ने बताया कि वे केवाला जमीन खरीद किये हैं. पिछले चार वर्षों से वेदानंद मंडल कब्जा नहीं दे रहा था. उस जमीन पर घर बना रहे थे. इसी दौरान वेदानंद परिजनों के साथ पहुंचकर गोलीबारी कर उनके भाई शैलेश मंडल एंव दो संबंधी को गोली मारकर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के बेदानंद मंडल की पत्नी गिता देवी ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर गलत तरीके से केवाला कराकर उनकी जमीन पर मिथलेश मंडल दर्जनों लोगों के साथ हरबे हथियार से पहुंचकर घर बनाने लगा. जब मना करने लगे तो धारदार हथियार से हमला करने लगा. अंधाधुंध गोली चली तो वह भाग खड़ी हुई.