कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों रुपये की ठगी, पटना के गांधी मैदान थाने में FIR
कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार बनने वाले युवक पटना के साथ ही छपरा, सीवान, गोपालगंज, आरा आदि जिलों के रहने वाले हैं.
पटना. कनाडा व अन्य देशों में फुड पैकिंग की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से 30 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. गांधी मैदान थाने के एग्जीविशन रोड के गगन अपार्टमेंट में पाटलिपुत्र कंसलटेंसी का कार्यालय खोल कर विदेश भेजने के नाम पर युवकों के पासपोर्ट व अन्य कागजात रख लिये गये और सभी से रकम भी ले गयी. कई युवकों से करीब 30 लाख रुपये लेने के बाद जालसाज कंसलटेंसी का कार्यालय बंद कर फरार हो गये. जब युवकों को उन लोगों द्वारा कार्यालय बंद करने व मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की जानकारी मिली तो ठगी के शिकार बने युवक कुंदन कुमार ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.
इस मामले में अर्जुन कुमार, मालविका सिंह, प्रिया कुमार व डॉ एमएस हुसैन व कई अन्य को आरोपित बनाया गया है. ठगी का शिकार बनने वाले युवक पटना के साथ ही छपरा, सीवान, गोपालगंज, आरा आदि जिलों के रहने वाले हैं. गगन अपार्टमेंट में कार्यालय खोला और पूरे बिहार में विदेश भेजने से संबंधित पोस्टर चिपकाये. जानकारी के अनुसार, जालसाजों ने कंसलटेंसी की आड़ में अपनी ठगी की दुकान गगन अपार्टमेंट में स्थित चार नंबर फ्लैट में खोली. इसके साथ ही पूरे बिहार में विदेश भेजने से संबंधित पोस्टर भी चस्पा कराये. पोस्टर पर दिये गये मोबाइल नंबर व कार्यालय के पते पर युवकों ने संपर्क किया.
कार्यालय में जालसाजों ने तीन-चार स्टाफ रखा था, जो वहां आने वाले लोगों का माइंड वॉश करते थे. इसके बाद किसी से दस हजार तो किसी से 20 हजार रुपये ले लिया और मेडिकल कराने के नाम पर भी पांच-पांच हजार रुपये ले लिया. इसके बाद उनके पासपोर्ट व अन्य संबंधित कागजातों को जमा कर लिया. कई युवकों से ठगी करने के बाद जालसाज कार्यालय को बंद कर फरार हो गये. इसके बाद जब युवकों ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी तो जालसाजों ने कई के पासपोर्ट को उनके आवास पर कूरियर के माध्यम से भिजवा दिया. लेकिन रकम किसी का नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.