दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार, जल्द होगा टेंडर
ग्रेटर पटना को मुख्य शहर से जोड़ने और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित 24 किमी लंबे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की डीपीआर बन गयी है.
पटना. ग्रेटर पटना को मुख्य शहर से जोड़ने और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित 24 किमी लंबे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की डीपीआर बन गयी है. योजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर काम शुरू करा दिया जायेगा.
विधान परिषद में सोमवार को राधा चरण साह के तारांकित प्रश्न के जवाब में प्रभारी पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि एनएचएआइ ने रोड की डीपीआर बनाने का काम पूरा कर लिया है.
इस प्रमुख एलिवेटेड रोड का टेंडर कब तक होगा. यह रोड ग्रेटर पटना को मुख्य पटना से जोड़ने में काफी सहायक होगी. पटना बिहटा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ जायेगा.
अगमकुआं आरओबी के तीनों लेग के एप्रोच रोड का काम हुआ पूरा
इस एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां चढ़ने के लिए चार जगहों पर रैंप बनाये जायेगे. 2245 करोड़ की इस परियोजना को तीन साल में पूरा किया जाना है.
वहीं केदार नाथ पांडेय के तारांकित सवाल पर सदन को अवगत कराया कि अगमकुआं आरओबी के तीनों लेग के एप्रोच रोड का निर्माण कराया जा चुका है. सभी एप्रोच रोड चालू हैं. एक एप्रोच रोड तुलसी मंडी की ओर, दूसरा एनएमसीएच और तीसरा शीतला मंदिर की ओर जाता है.
Posted by Ashish Jha