19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने डॉ. एके सेन की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें क्या रहा खास

Bihar news: शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि डॉ. सेन के कार्यों को हमसब कभी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने समाज कि सेवा की है. आज हम सबको सेन साहब को जाति से उठकर याद करने की जरूरत हैं.

राजधानी पटना के रविंद्र भवन में बुधवार को मशहूर डॉक्टर डॉ. एके सेन की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तौर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, CPI के महासचिव डी. राजा मौजूद समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

Undefined
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने डॉ. एके सेन की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें क्या रहा खास 4
डॉ. सेन ने समाज की सेवा की- शिक्षा मंत्री

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रशेखर ने कहा कि डॉ. सेन के कृत्यों को हमसब कभी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने समाज कि सेवा की है. उन्होंने ही कर्मचारी महासंघ की स्थापना भी की थे. आज हम सबको सेन साहब को जाति से उठकर याद करने की जरूरत हैं.

Undefined
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने डॉ. एके सेन की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें क्या रहा खास 5
डी. राजा भी रहे मौजूद

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा कि डॉ. एके सेन बिहार के बेटे थे. वे एक ऐसे राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे. जिन्होंने पूर्ण निष्ठा से बिहार के लोगों और गरीबों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि डॉ. सेन के अंदर काफी उर्जा थी और एकता अखंडता की भावना भरी हुई थी. डी. राजा ने आगे कहा कि डॉ. सेन ने विधायक रहते हुए गरीबों-मजलूमों सभी की सेवा की थी. आज देश की स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए आज देश को डॉ. सेन जैसे नेतृत्व की जरूरत हैं.

Undefined
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने डॉ. एके सेन की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें क्या रहा खास 6
आज देश को डॉ. सेन जैसे लोगों की जरूरत

वहीं, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि आज डॉ. सेन जैसे व्यक्तियों की जरूरत हैं. हमें उनके बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, सीपीआई के डी. राजा, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन सिंह, IMA के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें