डा. शैवाल गुप्ता के परिजनों से सीएम नीतीश ने की मुलाकात, कहा- बिहार के विकास के लिए उनका आइडिया बेहतर होता था
Dr Shaibal Gupta: जाने-माने अर्थशास्त्री, समाज विज्ञानी और आद्री (ADRI) के सदस्य सचिव डॉ शैवाल गुप्ता के निधन (Shaibal Gupta death) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने शोक जताया है. शुक्रवार सुबह सीएम नीतीश उनके परिजनों से जाकर मुलाकात की और शैवाल गुप्ता को श्रद्धाजंलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उनको जानकारी मिली की उनकी तबीयत अधिक खराब है.
Dr Shaibal Gupta: जाने-माने अर्थशास्त्री, समाज विज्ञानी और आद्री (ADRI) के सदस्य सचिव डॉ शैवाल गुप्ता के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने शोक जताया है. शुक्रवार सुबह सीएम नीतीश उनके परिजनों से जाकर मुलाकात की और शैवाल गुप्ता को श्रद्धाजंलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उनको जानकारी मिली की उनकी तबीयत अधिक खराब है.
कहा, हमने डॉक्टरों से बात भी किया था. बाद में पता चला कि उनका निधन हो गया है. उनका आर्थिक सर्वे का रिपोर्ट तैयार है. उनके चलने जाने से काफी दुख है. कहा कि वह पहले से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह बीमार रहने के बाद भी काम करते रहते थे. कहा कि उनको खास काम भी दिया गया था. वह इकोनॉमिक सर्वे का काम कर रहे थे. उसको सदन में रखा जाता था. उनको सभी चीजों की जानकारी होती थी.
बिहार के विकास के लिए उनका आइडिया बहुत बेहतर होता था. उनसे लंबे समय से संबंध था. तबीयत खराब होने के बाद भी वह काफी काम करते थे. वह विद्वान व्यक्ति थे. उनकी कमी की भरपाई नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री के बाद माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल भी डॉ शैवाल गुप्ता के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. बता दें कि डॉ शैबाल गुप्ता का गुरुवार की शाम पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे.
पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार शैबाल गुप्ता को दो जनवरी को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले तीन-चार दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर मनमोहन सिंह की तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा गठित इंटर मिनिस्ट्रीयल ग्रुप के सदस्य रहे शैबाल गुप्ता का पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय तक बिहार के आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान रहा. वो अपने पीछे पत्नी, बेटी-दामाद और नतिनि छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गुलबी घाट पर किया जायेगा.
Also Read: Bihar News : नहीं रहे जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ शैबाल गुप्ता, सीएम नीतीश ने जताया शोक
Posted By: utpal Kant