13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पांच नगर निकायों के परिसीमन का प्रारूप 21 को होगा जारी, जानें कब तक देनी होगी दावा-आपत्ति

Bihar Nagar Nikay Election: आयोग के निर्देश के बाद इन नगर निकायों में गठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन 21 जुलाई को किया जायेगा. नागरिकों से 21 जुलाई से तीन अगस्त तक दावा-आपत्ति की मांग की गयी है.

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पांच नवगठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तारित नगर निकायों के वार्डों के परिसीमन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिन नगर निकायों के वार्डों का परिसीमन किया जाना है उसमें नगर परिषद शिवहर, नगर परिषद राजगीर और नगर परिषद हिसुआ के अलावा नगर पंचायत कमतौल और नगर पंचायत असरगंज शामिल हैं. अभी तक राज्य के 230 निकायों में वार्डों के गठन का काम पूरा हो चुका है जबकि शेष 15 निकायों में गठन की प्रक्रिया आरंभ होनेवाली है. आयोग के निर्देश के बाद इन नगर निकायों में गठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन 21 जुलाई को किया जायेगा. नागरिकों से 21 जुलाई से तीन अगस्त तक दावा-आपत्ति की मांग की गयी है.

144 नगर निकायों में परिसीमन का कार्य पूरा

छह अगस्त तक दावा-आपत्तियों का निराकरण कर लिया जाना है. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त से 10 अगस्त तक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद 12 अगस्त को अंतिम रूप से गठित हर निकाय के वार्डों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इन निकायों में गठित होनेवाले वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन जिला दंडाधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट, संबंधित नगर निकाय के सूचना पट्ट के अलावा लाउडस्पीकर से भी प्रचारित किया जायेगा. मालूम हो कि अभी तक पहले चरण के तहत 144 नगर निकायों में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि पहले चरण के नगर निकायों में 134 की मतदाता सूची और बूथों की स्थापना भी की जा चुकी है.

Also Read: बिहार में सुखाड़ से मचा हाहाकार, नहरों में नहीं आ रहा पानी, लरमा व ककरैत पंप कैनाल बंद, धान की रोपनी भी ठप
80 नगर निकायों में वार्डों का काम पूरा

दूसरे चरण में 80 नगर निकायों में वार्डों का काम पूरा हो चुका है और नगर निकायों की सूची का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई तक किया जाना है. तीसरे चरण में छह नगर निकायों के वार्डों का गठन का काम पूरा हो चुका है जबकि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन पांच अगस्त को किया जाना है. चौथे चरण में नौ नगर निकायों के वार्ड परिसीमन का कार्य चल रहा है. इन नौ नगर निकायों के वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन 19 जुलाई को किया जायेगा. पांचवें चरण के शेष पांच नगर निकायों के वार्डों के परिसीमन को लेकर 21 जुलाई को प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें