पटना में मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड निर्माण में ध्वस्त हुआ नाला, 50 से अधिक घराें के पास जमा है पानी
मीठापुर - महुली एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण सिपारा गुमटी के पास स्थित सिपारा गांव का नाला ध्वस्त हो गया. इसके कारण पिलर नंबर 11 के पास स्थित गली में पानी जम गया है .
पटना में बन रहे मीठापुर – महुली एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण सिपारा गुमटी के पास स्थित सिपारा गांव का नाला ध्वस्त हो गया. इसके कारण पिलर नंबर 11 के पास स्थित गली में पानी जम गया है . इससे इस गली में स्थित 50 से अधिक घराें में रहने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केवल यही गली ही नहीं बल्कि इसके आसपास के क्षेत्र भी हल्के जल जमाव से ग्रस्त हैं और अधिक बारिश होने पर पिलर संख्या आठ से 13 तक का पूरा क्षेत्र जल जमाव से ग्रस्त हो जाता है.
कच्चा नाला बना कर पानी को निकालने का प्रयास
इस मामले में वार्ड 30 की पार्षद कावेरी सिंह और स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल निर्माण निगम के इंजीनियर को कई बार मामले के निदान का आग्रह किया गया लेकिन अब तक उनके स्तर से कुछ नहीं हुआ है. नगर निगम के द्वारा कच्चा नाला बना कर पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके स्थायी निदान की जरूरत है, नहीं तो पूरी बारिश के सीजन में परेशानी बनी रहेगी.
पटना-गया रेल लाइन के दक्षिण में हो रहा निर्माण
पटना-गया रेल लाइन के दक्षिण साइड मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली के बीच बन रही यह एलिवेटेड सड़क फोर लेन क्लोज सर्किट काॅरिडोर के रूप में पटना से गया, गया से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बख्तियारपुर और बख्तियारपुर से पटना एनएच -83, एनएच -82, एनएच- 31 और एनएच- 30 से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. यह फोरलेन सड़क बौद्ध तीर्थ स्थल गया और राजगीर को भी कनेक्टिविटी देगी.
Also Read: बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान