17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur: छठ घाट के पास गिर रहा नाले का पानी, व्रतियों को होगी परेशानी

Kaimur: कुदरा प्रखंड क्षेत्र में दुर्गावती नदी के घाट के पास ही शहर के नाले का भी पानी गिर रहा है.

Kaimur: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, विडंबना यह है कि प्रसिद्ध दुर्गावती नदी के घाट के पास ही शहर के नाले का भी पानी गिर रहा है, जिससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. बजरंग शक्ति छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठव्रती भगवान सूर्य को अर्ध देते हैं. यहां नाला का पानी गिरने से आसपास गंदगी के साथ नदी के पानी से दुर्गंध निकलती रहती है. 

नदी में गंदगी का अंबार पसरा

हालांकि, नगर पंचायत और पूजा समिति के स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न घाटों की सफाई करायी जा रही है, लेकिन घाट के पास गिरने वाले नाला के पानी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा दुर्गावती नदी के घाटों की सफाई करायी जा रही है, जहां अभी तक नचैनी घाट, बिचला मठ घाट व बजरंग शक्ति घाट के आसपास सफाई की गयी है, लेकिन नदी में गंदगी का अंबार पसरा हुआ है. 

नाला के पानी को डायवर्ट करने का प्रयास किया जायेगा

बता दें कि कुदरा बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित दुर्गावती नदी में छठ करने के लिए भारी संख्या में व्रती आते हैं.  इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है. दुर्गावती नदी के छठ घाट के पास गिर रहे नाला के पानी को डायवर्ट करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.

इसे भी पढ़ें : Bihar News: चोरी के आरोप में महिला से हैवानियत, सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें