पटना. विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा सचिवालय कर्मियों से दफ्तर में मौजूदगी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने तथा अनुशासित रहने का निर्देश दिया है.
शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, जहां से मुझे और विधायकों को जनसेवा का मौका मिलता है.
बिना आपके सक्रिय सहयोग के सभा सचिवालय की कार्य कुशलता नहीं बढ़ सकती है. उन्होंने सभी कर्मियों को अपने जीवन में अच्छे चरित्र और अनुशासन का पाठ पढ़ाया.
अनुशासनहीन आचरण बर्दाश्त नहीं करने की बात कही और सभी सदस्यों व पूर्व सदस्यों से सम्मानजनक व्यवहार करने, समय से सभी कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया.
उन्होंने पदाधिकारियों से अपने कनीय कर्मियों से शिष्ट व्यवहार रखने तथा नये कर्मी से अनुभवी कर्मियों के अनुभव का लाभ लेने के लिए सामंजस्य स्थापित करने की सलाह दी.
समय पर कार्यालय आने–जाने का निर्देश भी दिया गया. उपस्थित युवा कर्मियों को उन्होंने स्वामी विवेकानंद की बात –उठो, जागो और तब तक चलो जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाये, बता कर उत्साहित किया और कहा कि आपके सकारात्मक कार्यों से विधानसभा सचिवालय की गरिमा भी बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि आप अपनी पूरी योग्यता से मुझे सहयोग दें, मैं आपके वाजिब सहुलियतों को आप तक पहुंचा दूंगा.