बिहार: भागलपुर में बस की टक्कर से स्कूल वैन के उड़े परखच्चे, तीन बच्चे व चालक जख्मी, JLNMCH रेफर

Bihar News: भागलपुर के बिहपुर में एक अनियंत्रित बस ने स्कूल बच्चों की वैन में टक्कर मार दी. इस घटना में तीन स्कूली बच्चे और चालक जख्मी हुए हैं. सभी को भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल रेफर किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 2:43 PM

बिहार में इन दिनों स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली गाड़ी के साथ हादसे की घटना लगातार घट रही है. राजधानी पटना में भी हाल में ही एक घटना घटी. वहीं अब भागलपुर में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में एक बस ने टक्कर मार दी. घटना में तीन बच्चों के जख्मी होने की सूचना है. खून से लथपथ बच्चों व वैन के चालक को अस्पताल ले जाया गया.

झंडापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर बिहपुर चौक के पास सोमवार को सनसाईन पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे वाहन में एक बस ने टक्कर मार दी. जिसमें वैन के चालक व तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चारो की हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल रेफर किया गया है

चालक व बच्चों के जख्मी होने की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. जिसके बाद घायलों के घर में अफरातफरी मच गयी. वहीं जख्मी बच्चों व चालक को भागलपुर ले जाने की तैयारी की गयी. बता दें कि बस ने आमने-सामने ही वैन में टक्कर मारी है. जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए. बच्चे व चालक बुरी तरह लहुलुहान हो गए. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी

(खबर अपडेट की जा रही है..)

Next Article

Exit mobile version