बिहार: मधेपुरा में हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक में लगी आग, इंजन में फंसे ड्राइवर की जलने से मौत

मधेपुरा में एक ट्रक में आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार ओपी क्षेत्र के रेशना बाजार की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2024 11:48 AM

बिहार के मधेपुरा में एक ट्रक में आग लग गयी और ड्राइवर अंदर ही जिंदा जल गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार ओपी क्षेत्र के रेशना बाजार की है. जहां एक ट्रक मंगलवार की आधी रात को अनियंत्रित होकर कई दुकानों को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गया. ट्रक में आग लग गयी और चालक इस दौरान अंदर ही फंस गया. चालक की मौत हो गयी.

अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों को रौंदा, ट्रक में लगी आग

मधेपुरा के रेशना बाजार में एक ट्रक देर रात को अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार बन गयी. ट्रक कई दुकानों का तोड़ते हुए एक बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिसके बाद ट्रक में आग लग गयी. ट्रक धू-धू कर जलने लगी और इस दौरान चालक अंदर ही फंसा रह गया. लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में दौड़े आए.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर बदला, इन जिलों में बारिश ने दी दस्तक, जानिए किस दिन से सुधरेगा मौसम..
ट्रक चालक की मौत

आग बुझाने के बाद जब लोग ट्रक की ओर गये तो चालक को लापता पाया. वहीं जब मलबे की तलाशी ली जाने लगी तो ट्रक के इंजन में फंसे ड्राइवर की हड्डी दिखाई दी. लोगों ने यह आशंका जतायी है कि ड्राइवर की मौत ट्रक में ही फंसकर हो गयी. वह बुरी तरह जल गया. उसकी हड्डी लोगों को दिखायी दी. ड्राइवर की पहचान को लेकर पता लगाया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है.

समस्तीपुर में भी ट्रक ने लोगों को कुचला

इधर, समस्तीपुर में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने समस्तीपुर- बरौनी हाईवे पर ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. फुलवरिया पंप के पास यह हादसा हुआ है. पंप के कर्मी की मौत इस हादसे हो गयी है. जबकि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने जब्त किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version