Loading election data...

खाकी हाफ शर्ट और फुलपैंट में दिखेंगे सरकारी बसों के चालक, परिवहन निगम ने किया कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू

बड़े महानगरों की तरह पटना में भी परिवहन निगम की सरकारी बस चलाने वाले चालक अब स्मार्ट दिखेंगे. अब वे खाकी हाफ शर्ट व फुलपैंट में रहेंगे. सीने पर नाम के साथ बीएसआरटीसी का लोगाे के अलावा टोपी व मास्क रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2021 9:21 AM

पटना . बड़े महानगरों की तरह पटना में भी परिवहन निगम की सरकारी बस चलाने वाले चालक अब स्मार्ट दिखेंगे. अब वे खाकी हाफ शर्ट व फुलपैंट में रहेंगे. सीने पर नाम के साथ बीएसआरटीसी का लोगाे के अलावा टोपी व मास्क रहेगा. इस तरह संवाहक का लाइट ब्लू हाफ शर्ट व डार्क ब्लू फुल पैंट, नाम के साथ लोगो, टोपी, सिटी व मास्क अनिवार्य है.

परिवहन निगम में अन्य कर्मियों मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रिशियन, कार्यालय लिपिक, स्वीपर, आर्टीजन, समयपाल, खाता कार्यपालक, हेल्पर व फोरमैन के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. 25 जुलाई के बाद ड्रेस कोड का पालन नहीं करनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

निगम में 900 कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहना होगा. निगम प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि निगम में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने व अनुशासित टीम तैयार करने की दिशा में ड्रेस कोड का निर्णय महत्वपूर्ण कदम है.

बैच पर नाम अंकित रहने से कर्मियों की पहचान करने में सुविधा होगी. यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में ड्रेस कोड लागू है.

कर्मियों के ड्रेस कोड पर एक नजर

पद नाम ड्रेस कोड

  • चालक खाकी हाफ शर्ट व खाकी फुल पैंट

  • संवाहक लाइट ब्लू हाफ शर्ट व डार्क ब्लू फुल पैंट

  • मेकैनिक डीप ब्लू शर्ट व फुल पैंट

  • ऑटो इलेक्ट्रिशियन डीप ब्लू शर्ट व फुल पैंट

  • कार्यालय लिपिक लाइट ब्लू शर्ट व ब्लैक फुल पैंट

  • स्वीपर डीप ग्रीन शर्ट व डीप ग्रीन फुल पैंट

  • आर्टीजन डीप ब्लू शर्ट व फुल पैंट

  • समयपाल/वाउचर चेकर लाइट ब्लू शर्ट व ब्लैक फुल पैंट

  • हेल्पर (अन स्किल्ड) वाइट कलर शर्ट व फुल पैंट

  • हेल्पर (सेमी स्किल्ड) कॉफी कलर शर्ट व फुल पैंट

  • फोरमैन लाइट ब्लू शर्ट व ब्लैक फुल पैंट

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version