बिहार में जारी रहेंगी रिमझिम फुहारें, पटना, भागलपुर, पूर्णिया व दरभंगा में भारी बारिश के आसार
इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना है. विशेष रूप से पश्चिमोत्तर, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व,दक्षिण-मध्य,दक्षिण-पूर्व के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज होने के आसार हैं.
पटना. पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को ऊमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. खरीफ की फसल के लिए अनुकूल मौसम बन जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है. हो रही बारिश से सूखे की आशंका भी कमजोर हो रही है. इस बीच बिहार के दक्षिण बिहार में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र अब बंगाल की खाड़ी तक जा छा चुका है. माॅनसून की द्रोणी रेखा भागलपुर से गुजर रही है. इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना है. विशेष रूप से पश्चिमोत्तर, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व,दक्षिण-मध्य,दक्षिण-पूर्व के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज होने के आसार हैं.
कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार
आइएमडी पटना के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा,भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली,बांका आदि जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. शेष जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. नौ अगस्त तक इसी तरह बारिश होते रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बारिश का दौर कमोबेश इसी तरह रहा तो सूखे की आशंका काफी हद तक कमजोर हो जायेगी.
Also Read: चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर देगा अब मिथिला हाट का भनसाघर, पारंपरिक व्यजंन का मिलेगा स्वाद
पिछले 36 घंटे में 20 से 25 एएम के बीच बारिश हुई
पिछले 36 घंटे की बारिश बिहार में 20 से 25 एएम के बीच बारिश हुई है. सोमवार की सुबह तक बिहार में 320.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी कुल बारिश सामान्य से 43 फीसदी कम है,लेकिन जिस तरह से बिहार में बारिश हो रही है, उम्मीद जतायी जा रही है कि अगस्त में बारिश सामान्य के काफी करीब पहुंच सकती है. रविवार की सुबह से लेकर सोमवार की सुबह तक मुजफ्फरपुर, बक्सर, पूर्णिया, वैशाली , कटिहार और रोहतास में कुछ जगहों पर भारी से लेकर भारी बारिश तक दर्ज की गयी है. इस दरम्यान पटना शहर 50 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी है. सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक लगभग पूरे बिहार में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कृषि विज्ञानियों के मुताबिक रिमझिम बारिश खेती के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.
Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता
पटना में बारिश से निचले इलाके में किचकिच
इधर, पटना में रविवार की दोपहर के बाद से रुक-रुक कर व सोमवार को हुई बारिश से निचले इलाके में सड़कों पर पानी जमा होने से लोग परेशान रहे. वहीं, अशोक राजपथ में सड़क खोदने से किचकिच होने से लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई. बारिश से न्यू बाइपास के दक्षिण इलाके के मुहल्ले में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति रही. बाकरगंज, खेतान मार्केट, पाटलिपुत्र कॉलोनी में पोस्ट ऑफिस रोड सहित आसपास की सड़कों पर पानी जमा रहा. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण से काम वाले हिस्से में किचकिच की स्थिति बनी रही. बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, खजांची रोड से एनआइटी के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर का काम हो रहा है. सोमवार को दिन भर हल्की बारिश से सड़कों में बने गड्ढे में पानी जमा होने से छोटे वाहनों को दिक्कत हुई. पटना कॉलेज से एनआइटी मोड़ की तरफ जाने में दाहिने साइड में सड़क को खोदे जाने से सड़क पर फिसलन की स्थिति बन गयी. दुपहिया चालकों को परेशानी हुई.
जलजमाव दूर करने में एक्टिव रहे नगर निगम कर्मी
बारिश के बाद अलग-अलग इलाके में हुए जलजमाव को दूर करने के लिए नगर निगम के कर्मी एक्टिव रहे. रविवार की रात से लेकर सोमवार को दिन भर क्यूआरटी की मदद से शहर में विभिन्न इलाकों में जलनिकासी की गयी. बरसात के बाद न्यूनतम समय में जल निकासी का काम हो रहा है. राजेंद्र नगर, मीठापुर, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाइपास, दीघा, पाटलिपुत्र कॉलोनी, गांधी मैदान सहित कई निचले इलाकों में टीम एक्टिव रही. किसी इलाके में जलजमाव की समस्या होने पर लोग 155304 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हेल्पलाइन व क्यूआरटी 24 घंटे एक्टिव है. सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधकों द्वारा स्थल जांच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. बरसात के शुरू होते ही सभी संप हाउस के वाटर लेवल की मॉनीटरिंग की गयी.