14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रेल: दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर मंडल में बदले गये डीआरएम, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल समेत देश भर के कई रेल मंडल में नये डीआरएम की तैनाती की सूचना रेलवे बोर्ड की ओर से जारी कर दी गयी है.

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर मंडल के डीआरएम बदल दिये गये हैं. रेलवे बोर्ड की ओर से शनिवार को तीनों मंडल के नये डीआरएम की तैनाती की सूची जारी कर दी गयी है. सूची के अनुसार दानापुर मंडल के नये डीआरएम जयंत कुमार चौधरी होंगे. जबकि सोनपुर मंडल में विवेक भूषण सूद को नया डीआरएम बनाया गया है जो नीलमणि की जगह लेंगे. इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल में विनय श्रीवास्तव को तैनात किया गया है. विनय आलोक अग्रवाल की जगह पर अपना पदभार लेंगे.

सोमवार से नए डीआरएम पदभार कर सकते हैं ग्रहण

पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल समेत देश भर के कई रेल मंडल में नये डीआरएम की तैनाती की सूचना रेलवे बोर्ड की ओर से जारी कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड से सूचना जोन को मिल गयी है. संभवत: सोमवार को नये डीआरएम अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं.

प्रभात कुमार को नॉर्दन रेलवे में दी जा सकती है अच्छी जिम्मेदारी

वहीं निवर्तमान डीआरएम प्रभात कुमार ने दानापुर रेल मंडल में विद्युतीकरण, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित नदियों पर पुल आदि निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत ट्रेनों की टाइमिंग समय पर कराने, श्रमिक व स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन और मॉनिटरिंग कर अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं सूत्रों के अनुसार प्रभात कुमार को नॉर्दन रेलवे में अच्छे पद संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

विनय श्रीवास्तव होंगे समस्तीपुर रेल मंडल के नए डीआरएम

विनय श्रीवास्तव को समस्तीपुर रेल मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है. शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. विनय श्रीवास्तव में साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता से आ रहे हैं. वहीं निवर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल को पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है.

Also Read: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बासा के 18 अफसर व 51 पदाधिकारियों का तबादला, एक जिले में नये डीएम की पोस्टिंग

विवेक भूषण होंगे सोनपुर रेल मडंल के नए डीआरएम

आरएलडीएम में प्रतिनिुयक्त विवेक भूषण को सोनपुर रेल मडंल का नया डीआरएम बनाया गया है. वहीं सोनपुर मंडल के निवर्तमान डीआरएम नीलमणि को पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है.

ये हैं नए डीआरएम

  • जयंत कुमार चौधरी, दानापुर मंडल के नये डीआरएम

  • विवेक भूषण सूद, सोनपुर मंडल के डीआरएम

  • विनय श्रीवास्तव, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें