26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRM अचानक पहुंचे पटना जंक्शन, यातायात निरीक्षक की उतार दी होली की खुमारी, काम से नदारद 4 कर्मी सस्पेंड

डीआरएम के अचानक पहुंचने से जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया. काम से नदारद चार कर्मचारियों को डीआरएम ने तत्काल निलंबित कर दिया.

पटना. दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार बिना किसी सूचना के गुरुवार की रात अचानक पटना जक्शन पहुंचे. होली के मौके पर रेलवे की चौकसी और व्यवस्था देखने के लिए देर रात पटना जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने एक एक जगह पर औचक निरीक्षण किया. डीआरएम के अचानक पहुंचने से जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया. काम से नदारद चार कर्मचारियों को डीआरएम ने तत्काल निलंबित कर दिया.

कर्मचारियों में रहा हड़कंप

यातायात निरीक्षक की तो खड़े खड़े होली की खुमारी ही उतार दी. तत्काल निलंबित करने के साथ-साथ उनके स्थानांतरण का आदेश भी जारी कर दिया. जितनी देर डीआरएम पटना जक्शन पर रहे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में हरकंप मचा रहा. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था. काफी देर के बाद जब यात्रियों को मामला समझ में आया तो जक्शन की व्यवस्था चुस्त हो चुकी थी.

शिकायत मिलने पर किया निरीक्षण 

दरअसल, डीआरएम को देर रात सूचना मिली कि पटना जंक्शन पर अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी से गायब हैं. न तो सूचना देने वाला ही कोई कर्मचारी ड्यूटी पर है और न ही अनाउंसमेंट किया जा रहा है. इसके बाद रेल मंडल के रेल प्रबंधक ने पटना जंक्शन पहुंच कर निरीक्षण करना शुरू कर दिया.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर का तबादला

पटना जंक्शन पर ड्यूटी से फरार दो बुकिंग सुपरवाइजर के अलावा ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत चार रेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं यातायात निरीक्षक को भी तत्काल निलंबित करने के साथ-साथ उनके स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया. डीआरएम जब अचानक पटना जंक्शन पर पूरी अव्यवस्था थी. कई जरूरी काउंटर खाली थे और कोई किसी की नहीं सुन रहा था.

काफी देर खड़े रहे काउंटर पर

मिली जानकारी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार देर रात पटना जंक्शन के करबिगहिया पहुंचे. वो काफी देर तक टिकट काउंटर के पास खड़े थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा था. डीआरएम बुकिंग काउंटर के अंदर पहुंचे, तब जो कर्मचारी ड्यूटी में तैनात थे, वे खर्राटे भर रहे थे. डीआरएम ने डांट पिलायी और उन्हें छोड़ दिया.

दोनों सुपरवाइजर को तत्काल निलंबित

वहीं बुकिंग सुपरवाइजर अजय कुमार और अमित कुमार ड्यूटी से फरार थे. डीआरएम ने तब वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी सरस्वती चंद्र को दोनों सुपरवाइजर को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. इसके बाद डीआरएमआर आएआरआई में पहुंचे. वहां कमर्शियल सुपरवाइजर धर्म धर्म देव प्रसाद भी ड्यूटी से नदारद थे. इसके साथ ही यातायात निरीक्षक बी के सिंह भी गायब मिले. दोनों को निलंबित करते हुए वीके सिंह को पटना जंक्शन से हटाने का निर्देश दिया गया.

25 हजार का जुर्माना 

डीआरएम इसके बाद सूचना प्रसारित करने वाले कंट्रोल रूम पहुंचे. वहां भी उन्हें कोई नजर नहीं आया. एनउंसमेंट का काम निजी कंपनी को दिया गया है. उसपर तत्काल 25 हजार का जुर्माना करने का आदेश दिया गया. डीआरएम के औचक निरीक्षण से पटना जंक्शन पर हड़कंप मच गया और काफी देर तक अपराधी अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें