13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कृषि को नई दिशा, महिलाओं को ड्रोन के लिए मिलेगा इतने लाख रुपए का अनुदान, जानिए कैसे

Drone Didi Scheme: बिहार में कृषि क्षेत्र का विकास अब तेज रफ्तार से होगा. राज्य सरकार अब कृषि कार्यों में ड्रोन का इस्तेमाल करेगी, जिससे किसानों के लिए काम और भी आसान हो जाएगा.

Drone Didi Scheme: बिहार में कृषि क्षेत्र का विकास अब तेज रफ्तार से होगा. राज्य सरकार अब कृषि कार्यों में ड्रोन का इस्तेमाल करेगी, जिससे किसानों के लिए काम और भी आसान हो जाएगा. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पटना के बामेती में इस योजना का ऐलान किया. इस मौके पर “ड्रोन दीदी योजना” के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई.

मंगल पांडेय ने कहा कि नई तकनीक को अपनाना होगा

मंगल पांडेय ने कार्यशाला में राज्य के 16 जिलों से आईं 201 महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों से कहा कि यदि हम तेजी से विकास करना चाहते हैं तो हमें नई तकनीक को अपनाना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन का धन्यवाद दिया, जिसके तहत इस योजना का शुभारंभ हुआ.

इस योजना के तहत 8 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा

ड्रोन दीदी योजना का उद्देश्य महिलाओं को कृषि क्षेत्र में तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत, महिलाओं को ड्रोन उपकरण खरीदने के लिए 80% यानी 8 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा, जबकि बाकी 2 लाख रुपये जीविका समूहों के माध्यम से दिए जाएंगे. आगामी वर्ष 2024-25 और 2025-26 में इस योजना के तहत देशभर में 14,500 महिला समूहों को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़े: शादी में हथियार लहराने का विरोध करना BPSC अभ्यर्थी को पड़ा महंगा, युवक की बेरहमी से हत्या

15 दिवसीय ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित

मंत्री ने बताया कि ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों को समय, पूंजी और कीटनाशकों की बचत होगी, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी. इसके अलावा, पटना में 15 दिवसीय ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें