ड्रोन ने ली भोजपुर में सोन नदी से बालू के अवैध खनन की तस्वीरें, फोटो देख खनन मंत्री ने कही ये बात
गोपालगंज सर्किट हाउस में पहुंचे मंत्री ने कहा कि अवैध खनन पर सरकार चुप नहीं बैठेगी. बालू के एक-एक माफिया को चुन-चुन कर कार्रवाई की जाएगी.
बिहार में बालू का अवैध खनन की निगरानी अब ड्रोन से की जा रही है. इसी दौरान भोजपुर में सोन नदी से बालू के अवैध खनन की ड्रोन से तस्वीरें सामने आने के बाद बिहार के खनन मंत्री जनक राम ने बड़ा एक्सन लेने की बात कही है. गोपालगंज सर्किट हाउस में पहुंचे मंत्री ने कहा कि अवैध खनन पर सरकार चुप नहीं बैठेगी. बालू के एक-एक माफिया को चुन-चुन कर कार्रवाई की जाएगी.
खनन मंत्री ने कहा कि बालू खनन से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों पर आर्थिक अपराध इकाई के तहत मुकदमे दर्ज की जाएगी, इसके साथ ही उनकी अकूत संपत्ति जब्त की जाएगी. चाहे वह राजनीतिक व्यक्ति हो या प्रशासनिक, कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता. खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि माइनिंग के क्षेत्र में अवैध तरीके से जो भी संपत्ति अर्जित किया हैं, उन्हें कभी भी बख्शा नहीं जायेगा.
खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि अकूत संपत्ति बनाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होने कहा कि अकूति संपत्ति बनाने वाले के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई के तहत मुकदमे दर्ज कर उसकी संपत्ति जब्त की जा रही है. समय -समय पर अवैध खनन में लगी बड़ी -बड़ी गाड़ियां जब्त की जा रही है और माफियाओं को जेल भेजा जा रहा है. सरकार को अवैध खनन से होने वाले आर्थिक नुकसान की राशि वसूला भी जाता है.