राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एक निजी दवा दुकान में ड्रग विभाग ने की छापेमारी, दुकानदारों मचा हड़कंप
ड्रग विभाग ने पटना के बेली रोड स्थित राजाबाजर में एक निजी दवा दुकान में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि ड्रग विभाग को लगातार इन दुकानों को लेकर शिकायतें मिल रही थी.
पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. ड्रग विभाग एक्शन में दिख रहा है. पटना के बेली रोड स्थित एक दुकान में ड्रग विभाग ने छापा मार दवाओं की जांच की. बताया जा रहा है कि ड्रग विभाग को इस दुकान खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. वहीं, इस कार्रवाई के बाद दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
छापेमारी मिला डुप्लीकेट कंपनियों की दवा
पटना के बेली रोड स्थित एक निजी दवा दुकान में ड्रग विभाग ने छापेमारी की है. आईजीआईएमएस और शेखपुरा के बीच स्थित एक निजी दवा दुकान में ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान कई दवाइयों की गहनता पूर्वक जांच की गई. जिसमें कई दवाएं ऐसी हैं जो डुप्लीकेट कंपनियों की द्वारा बेची जा रही थी. कई दवाइयां फ्रीज में रखी हुई थी, उनकी भी जांच की गई है. जांच में कई दवाइयों में गड़बड़ियां पाई गई है.
दवा दुकानदारों में मचा हड़कंप
वहीं, ये छापेमारी ड्रग विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में की जा रही है. दुकान में मौजूद लगभग सभी दवाइयों की जांच की गई है. बता दें कि दवा दुकान के मालिक भी छापेमारी के वक्त मौजूद थे. इस मामले में बताया जा रहा है कि लगातार ड्रग विभाग के अधिकारी को दवाइयों को लेकर कई गड़बड़ियां की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आज ड्रग विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. बता दें कि राजधानी पटना में पहले भी दवा को लेकर कई बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. कार्रवाई में कई डुप्लीकेट दवा भी मिल चुके हैं. पटना में बराबर ड्रग विभाग को डुप्लीकेट दवा को लेकर शिकायत मिलती रहता है. इसके बाद विभाग द्वारा समय- समय पर कार्रवाई भी की जाती है. ड्रग विभाग के इस कार्रवाई के बाद पटना के दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.