सुल्तानगंज में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन, नशा नहीं करने की दिलायी गयी शपथ

भागलपुर के सुलतानगंज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, शाखा सुलतानगंज की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 2:52 AM
an image

सुलतानगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, शाखा सुलतानगंज की ओर से बीके रीना के नेतृत्व में शाखा के सभागार व बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड में नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में नशा के सेवन से होने वाले नुकसान को बताया गया. बताया गया कि नशा करने से सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है. यह मानव जीवन के विकास में बाधक है.

नशा से मानव के स्वास्थ्य, परिवार, सामाजिक प्रतिष्ठा व पर्यावरण को भी हानि पहुंचती है. नशा करना समाज के लिए अभिशाप है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना और एक सभ्य समाज का निर्माण करना है. हमारे देश के युवा नशे कि लत मेंं फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर लेते है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमारे समाज और देश के लिए काफी आवश्यक है.

उपस्थित लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने घर परिवार और आसपास के माहौल को नशामुक्त बनाने पर बल दिया गया. शशि बहन ने शहर को नशा से मुक्त बनाने की बात कही. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी.

कार्यक्रम में संचालिका सुलतानगंज बीके रीना ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन, मेडिकल विंग के पहल पर कार्यक्रम हो रहा है.

Exit mobile version