Loading election data...

सावधान! रेलवे स्टेशन पर सक्रिया है नशाखुरानी गिरोह, बंद बिस्कुट के पैकेट से भी ऐसे बनाता था निशाना

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पश्चिमी कार स्टैंड स्थित नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे से सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मोठिया निवासी अनिल कुमार यादव को जीआरपी ने पकड़ा है. उसके पास से 10 पीस नशे का टैबलेट और ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 11:01 PM

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पश्चिमी कार स्टैंड स्थित नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे से सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मोठिया निवासी अनिल कुमार यादव को जीआरपी ने पकड़ा है. उसके पास से 10 पीस नशे का टैबलेट और ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया है. पुलिस पदाधिकारी के बयान पर अनिल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया को लेकर उसे कोर्ट में पेश किया गया है. नशाखुरानी गिरोह के लोग अब बंद बिस्कुट के पैकेट में भी नशीला पदार्थ डालकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर रेलवे पुलिस के द्वारा लोगों को सावधान किया जा रहा है.

Also Read: पटना में गंगा पथ स्टंट और स्पीड पड़ रही भारी, केवल इस गलती के लिए एक घंटे में 28 लोगों का कटा चालान

चाय में टैबलेट मिलकर बनाता था शिकार

जीआरपी की मानें तो पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह यात्रियों को नशीला टैबलेट चाय में मिला कर देता था. उनके बेहोश होने पर सामान चोरी करता था. जीआरपी अनिल का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाल रही है. बताया जाता है कि वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसके गिरोह में और भी कई है. जो उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह के अन्य अपराधी जंक्शन से फरार हो गये.

Also Read: और रुलाएगी महंगाई! मौसम के बिगड़े मिजाज से बदली खेती की चाल, तीन लाख हेक्टेयर में कम हुई गेहूं की बुआई

चाय-पान दुकान होता है ठिकाना

अनिल ने जीआरपी को बताया कि चाय-पान की दुकान उनलोगों का सेफ ठिकाना होता है. दुकानदार की मिलीभगत से वे यात्रियों को निशाना बनाते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. दो दिन पहले भी सकरा के एक युवक को नशाखुरानी गिरोह ने कच्ची-पक्की में शिकार बनाया था. वह ट्रेन से पुणे से मुजफ्फरपुर आया था.

Next Article

Exit mobile version