15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 8 करोड़ के मालिक निकले ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र, निगरानी के हाथ लगे प्रॉपर्टी के 27 दस्तावेज

करीब 4.11 करोड़ रुपये की कैश जब्ती का रिकॉर्ड बनाने वाले पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की कुल संपत्ति बढ़ कर आठ करोड़ रुपये से अधिक हो गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जितेंद्र कुमार के घर से बरामद प्रॉपर्टी के कई दस्तावेजों की जांच में धीरे-धीरे इसका खुलासा हो रहा है.

पटना. करीब 4.11 करोड़ रुपये की कैश जब्ती का रिकॉर्ड बनाने वाले पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की कुल संपत्ति बढ़ कर आठ करोड़ रुपये से अधिक हो गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जितेंद्र कुमार के घर से बरामद प्रॉपर्टी के कई दस्तावेजों की जांच में धीरे-धीरे इसका खुलासा हो रहा है. यह संपत्ति उन्होंने खुद के साथ ही अपनी पत्नी समेत दूसरे रिश्तेदारों के नाम पर खरीद रखी है.

निगरानी के हाथ प्रॉपर्टी के 27 दस्तावेज हाथ लगे

दरअसल 25 जून, 2022 को पटना में सुल्तानगंज स्थित ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर छापेमारी के दौरान निगरानी के हाथ प्रॉपर्टी के 27 दस्तावेज हाथ लगे थे. इनमें आठ फ्लैट, जबकि बाकी जमीन के दस्तावेज थे. जानकारी मिली है कि 27 में से 21 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो चुकी है. तीन राज्य, बिहार, यूपी और दिल्ली के सात शहरों में कुल 11 प्रॉपर्टी अकेले ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नाम पर मिली. यह पटना में दानापुर, सुल्तानगंज, जहानाबाद में मखदुमपुर, गया, बोधगया तथा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली में है.

ड्रग इंस्पेक्टर अब तक निगरानी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए

ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पास मिली संपत्ति के स्रोत की जानकारी को लेकर निगरानी प्रयासरत है. इसको लेकर निगरानी के स्तर पर से जितेंद्र कुमार को नोटिस भेज कर उपस्थित होने व आमदनी का जरिया बताने को कहा गया है. इस संबंध में उनके विभाग को भी पत्र लिखा गया है. हालांकि, ड्रग इंस्पेक्टर अब तक निगरानी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं. निगरानी के स्तर पर फार्मेसी कॉलेज से होने वाली उनकी आय का भी पता लगाया जा रहा है. इस कॉलेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उनका नाम शामिल है.

12 प्रॉपर्टी साला और भाई समेत रिश्तेदारों के नाम

जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी निभा देवी के नाम पर भी दो प्रॉपर्टी खरीद रखी है. इसमें एक पटना के दानापुर में तो दूसरी झारखंड की राजधानी रांची में है. उन्होंने अपनी मां संपूर्णा देवी के नाम पर पटना और गया में प्रॉपर्टी खरीदी है. निगरानी सूत्रों के अनुसार 27 में से 12 प्रॉपर्टी ऐसी हैं, जिन्हें जितेंद्र के भाई, साला और दूसरे रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गयी है. इनमें कई की रजिस्ट्रीहो चुकी है, जबकि कुछ प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट पेपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें