पटना में नशीली दवा का काला कारोबार, स्कूल-कॉलेज में हो रही थी सप्लाई, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

दीघा इलाके में पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने नशीले इंजेक्शन की खेप को बरामद कर किया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये चारों युवक छात्र हैं और इनकी उम्र 19-20 साल है. लेकिन नशे की आदत ने इन्हें धंधेबाज बना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 8:41 PM

पटना. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दूसरे नशों का चलन बढ़ता जा रहा है. आये दिन नशे के अन्य सामानों की खेल राज्यभर में पकड़ी जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नशे की इंजेक्शन और नशीली दवा की खेप के साथ चार लड़कों के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है.

नशीले इंजेक्शन की खेप को बरामद

जानकारी के अनुसार दीघा इलाके में पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने नशीले इंजेक्शन की खेप को बरामद कर किया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये चारों युवक छात्र हैं और इनकी उम्र 19-20 साल है. लेकिन नशे की आदत ने इन्हें धंधेबाज बना दिया. पकड़े गये युवकों में अमन कुमार, सुजीत कुमार, सुमित कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं. ये चारों दीघा इलाके के रहने वाले हैं.

कई प्रकार की नशीली दवा बरामद

इस मामले में तीन और युवकों विशाल यादव, कारू व रौनी पासवान का नाम सामने आया है, जो इस रैकेट में शामिल हैं. इन लोगों के पास से डुप्रीनोरफिन दवा की 690 वायल, एविल की 670 वायल बरामद की गयी हैं, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये के आसपास है. यह टीम जिला औषधि नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद विक्रांत के नेतृत्व में गठित की गयी थी.

गांधी मैदान गेट नंबर एक पर मिला था नशीला इंजेक्शन

जांच में यह बात सामने आयी है कि डुप्रीनोरफिन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. मुख्य रूप से डुप्रीनोरफिन दवा का इंजेक्शन नशेड़ी लेते हैं. लेकिन अगर रिएक्शन करता है, तो फिर एविल का इंजेक्शन ले लेते हैं. धंधेबाज करीब सौ रुपये में एक इंजेक्शन नशेड़ियों को बेचता था. नशीले इंजेक्शन की यह खेप कारू ने अमन व सुजीत कुमार को गांधी मैदान गेट नंबर एक पर दी थी. जिसे वे लोग टेंपो से लेकर दीघा पहुंचे. उस खेप को रिसीव करने के लिए सुमित कुमार व रोहित पहुंचे.

Also Read: पटना के ड्रग इंस्पेक्टर की बेंगलुरु नोएडा और रांची में भी संपत्ति, बरामद नकदी चार करोड़ से ऊपर पहुंची

चार को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस व ड्रग विभाग के पास पुख्ता सूचना थी और मौके से ही चारों को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूछताछ में इन चारों ने अपने अन्य साथियों विशाल, कारू व रौनी के नाम का खुलासा पुलिस के समक्ष कर दिया. पुलिस ने इन सातों के खिलाफ नशीला इंजेक्शन का धंधा करने का दीघा थाने में केस दर्ज किया है. चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ड्रग इंस्पेक्टर डॉ अमल कुमार ने बताया कि चारों नशीले इंजेक्शन का धंधा करते थे. दीघा पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version